Movie prime

NSDL IPO :  एनएसडीएल के आइपीओ ने मचा दी धूम, खुलते ही कुछ घंटों में हुआ सब्सक्राइब

आईपीओ में 3,51,27,002 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 6,26,08,572 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जो 1.78 गुना सब्सक्रिप्शन के बराबर है
 

नेशनल सिक्योरिटीज डिपाजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) के ओपन के साथ धूम मचा दी। आईपीओ की डिमांड इतनी दिखाई दी कि ओपन होने के कुछ ही घंटों में पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। पहले ही दिन 1.78 गुना सब्सक्रिप्शन होने के बाद बंद हुआ।

ऐसे में निवेशकों को लग रहा है कि यह शेयर आने वाले समय में धूम मचाने वाला है, क्योंकि आईपीआई के ओपन पर ही बोली लगने वालों में होड़ दिखाई दी। इसलिए आने वाले समय में इसकी ज्यादा डिमांड रहने वाली है। 

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 4,011 करोड़ रुपये की आईपीओ में 3,51,27,002 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 6,26,08,572 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जो 1.78 गुना सब्सक्रिप्शन के बराबर है। गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 2.83 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआइआइ) के हिस्से को 1.86 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ।

योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआइबी) के हिस्से को 84 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ। नेशनल सिक्योरिटीज डिपाजिटरी लिमिटेड ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 1,201 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए। आइपीओ एक अगस्त को समाप्त होगा। मूल्य बैंड 760 रुपये से 800 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

सेबी के स्वामित्व मानदंडों का पालन करने के लिए एनएसडीएल की लिस्टिंग महत्वपूर्ण है। इन नियमों के अनुसार, कोई भी संस्था किसी डिपाजिटरी कंपनी में 15 प्रतिशत से अधिक शेयरधारिता नहीं रख सकती है। वर्तमान में, एनएसडीएल में आइडीबीआइ की 26.1 प्रतिशत और एनएसई की 24 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जो स्वीकार्य सीमा से अधिक है।