Movie prime

Oilseed Market Bhav : सोयाबीन, तिल, सूरजमुखी के क्षेत्रफल में गिरावट, भाव में आएगा उछाल 

केन्द्रीय कृषि मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल की तुलना में चालू खरीफ सीजन के दौरान पांच सितंबर तक राष्ट्रीय स्तर पर तिलहन फसलों का कुल उत्पादन क्षेत्र 192.21 लाख हेक्टेयर से 5.23 लाख हेक्टेयर घटकर 186.98 लाख हेक्टेयर पर अटक गया
 

पिछले साल की तुलना में इस बार अरंडी का बिजाई क्षेत्र बढ़ा है और मूंगफली तथा नाइजर सीड के रकबे में भी मामूली सुधार आया है मगर सोयाबीन, तिल तथा सूरजमुखी के क्षेत्रफल में गिरावट आई है। जिससे खरीफ कालीन तिलहन फसलों का कुल उत्पादन क्षेत्र गत वर्ष से काफी पीछे रह गया।

केन्द्रीय कृषि मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल की तुलना में चालू खरीफ सीजन के दौरान पांच सितंबर तक राष्ट्रीय स्तर पर तिलहन फसलों का कुल उत्पादन क्षेत्र 192.21 लाख हेक्टेयर से 5.23 लाख हेक्टेयर घटकर 186.98 लाख हेक्टेयर पर अटक गया। इसके तहत सोयाबीन का उत्पादन क्षेत्र 126.04 लाख हेक्टेयर से 5.72 लाख हेक्टेयर लुढ़ककर 120.32 लाख हेक्टेयर तिल का बिजाई क्षेत्र 10.62 लाख हेक्टेयर से गिरकर 10.14 लाख हेक्टेयर तथा सूरजमुखी का क्षेत्रफल 71 हजार हेक्टेयर से फिसलकर 64 हजार हेक्टेयर पर अटक गया।

दूसरी ओर समीक्षाधीन अवधि के दौरान मूंगफली का उत्पादन क्षेत्र 47.49 लाख हेक्टेयर से सुधरकर 47.53 लाख हेक्टेयर, नाइजर सीड का रकबा 60 हजार हेक्टेयर से बढ़कर 66 हजार हेक्टेयर और अरंडी का क्षेत्रफल 6.69 लाख हेक्टेयर से उछलकर 7.64 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गया है।

लूज तेल (प्रति दस किलो) : इंदौर मूंगफली तेल 1350 से 1370, मुंबई मूंगफली तेल 1375, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1245 से 1250, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1175 से 1180, मुंबई सोया रिफाइंड 1270 से 1275, मुंबई पाम तेल 1265, इंदौर पाम 1325, कपास्या तेल इंदौर 1275 रुपए।

तिलहन : सरसों निमाड़ी (बारीक) 7000 से 7100, सोयाबीन 3950 से 4530 रुपए क्विंटल। सोयाबीन डीओसी स्पॉट 34०00 रुपए टन।

प्लांटों के सोयाबीन भाव : धानुका नीमच 4620, एवी एग्रो उज्जैन 4575, बैतूल ऑइल 4625, एम. एस नीमच 4625, विप्पी देवास 4550, लक्ष्मी देवास 4450, प्रकाश पीथमपुर 4630, प्रेस्टीज देवास 4600 रुपए।