Movie prime

RBI Paytm Action : पेटीएम ग्राहकों पर मंडराया खतरा, पेटीएम की एक सितंबर आटोपे सुविधा बंद कर देगा आरबीआई 

आरबीआई के आदेश पर एक सितंबर से पेटीएम बीमा प्रीमियम, ओटीटी सब्सक्रिप्शन और अन्य ऑटोपे सेवाएं रुक सकती हैं
 

पेटीएम का प्रयोग करने वाले ग्राहकों के लिए समय रहते सावधान होने की जरूरत है। अगर ग्राहक 31 अगस्त 2025 तक पेटीएम हैंडल को दूसरे बैंकों में स्थानांतरित नहीं किया तो उनकी राशि उसमें रुक सकती है। आरबीआई ने इसके लिए ग्राहकों को 31 अगस्त तक समय दिया है। आरबीआई के आदेश पर एक सितंबर से पेटीएम बीमा प्रीमियम, ओटीटी सब्सक्रिप्शन और अन्य ऑटोपे सेवाएं रुक सकती हैं।

इसके बाद पेटीएम की यूपीआइ हैंडल (पेटीएम) पर आटोपे सुविधा को आरबीआई पूरी तरह से बंद कर देगा। इसलिए फिलहाल पेटीएम हैंडल को ट्रांसफर करने का अंतिम मौका है। नेशनल राष्ट्रीय भुगतान निगम ने सभी पेटीएम हैंडल को दूसरे बैंकों में स्थानांतरित करने का आदेश दिया। पेटीएम के लाखों ग्राहक अब भी पुराने हैंडल पर ऑटोपे से जुड़े हैं, जिससे समय पर भुगतान न होने का खतरा है।

राष्ट्रीय भुगतान निगम के अनुसार 31 अगस्त 2025 तक पेटीएम हैंडल पर ऑटोपे भुगतान की अंतिम समय सीमा है। इसे दो बार बढ़ाया जा चुका है और अब इसे और नहीं बढ़ाया जाएगा। एनसीपीआइ ने व्यापारियों से तुरंत पेटीएम के साथ मिलकर सक्रिय ऑटोपे को नए बैंकों में ट्रंसफर करने को कहा है, ताकि ग्राहकों को परेशानी न हो। कई ग्राहकों ने बार-बार याद दिलाने के बावजूद अभी तक पेटीएम हैंडल से जुड़े ऑटोपे को रद्द नहीं किया है।

क्या करना होगा ग्राहकों को

अपने पेटीएम हैंडल से जुड़े ऑटोपे को रद्द करना होगा और नए बैंक हैंडल के साथ नया ऑटोपे सेट करना होगा। ग्राहकों की सहमति के बिना ऑटोपे को तकनीकी तौर पर नहीं बदला जा सकता, इसलिए ग्राहकों को खुद यह बदलाव करना होगा।

यह असर पड़ जाएगा

बीमा प्रीमियम का भुगतान अटक सकता है। लगभग 14,00 करोड़ रुपए के वार्षिक बीमा प्रीमियम पेटीएम हैंडल के जरिए ऑटोपे से जुड़े हैं।
ओटीटी और अन्य ऑनलाइन मंचों के सब्सक्रिप्शन भुगतान प्रभावित हो सकते हैं, जिससे सेवाएं बाधित हो सकती हैं।