Movie prime

PNB बैंक ग्राहकों की हो गई मौज, अब मानसून बोनान्जा स्कीम के तहत मिलेगा बिना प्रोसेसिंग फीस, डॉक्यूमेंटेशन चार्ज लोन 

देश का दूसरे नंबर का सबसे बड़े बैंक के पीएनबी मानसून बोनान्जा के माध्यम से ग्राहक होम लोन, कार रोल, व दूसरे रिटेल लोन आसानी से ले सकेंगे। पीएनबी मानसून बोनान्जा 2025 के माध्यम से बैक द्वारा किफायती बनाने के लिए शानदार रियायत दी गई है। पीएनबी मानसून बोनान्जा 2025 को एक जुलाई 2025 से लागू किया जाएगा।
 

PNB Mansoon Bonanza Scheme 2025: पीएनबी मानसून बोनान्जा 2025 अभियान की शुरुआत, एनईसी, लीगल, वैल्यूएशन चार्ज भी बैंक वहन करेगा अगर आप मकान बनाने व गाड़ी खरीदने के लिए सोच रहे है तो पीएनबी बैंक ने बेहतर मौका दिया है। ग्राहकों की सुविधा के लिए पीएनबी द्वारा मानसून धमाका किया है। जहां पर लोगों को आसानी से होम लोन (Home loan) व कार लोन (Car loan) मिल सके, इसके लिए विशेष अभियान चलाया है। पंजाब नेशनल बैंक ने इस अभियान को पीएनबी मानसून बोनान्जा 2025 (PNB Monsoon Bonanza 2025) अभियान की शुरुआत की है। अभियान के दौरान लोन लेकर ग्राहक अच्छी बचत कर सकते हैं। 

देश का दूसरे नंबर का सबसे बड़े बैंक के पीएनबी मानसून बोनान्जा के माध्यम से ग्राहक होम लोन, कार रोल, व दूसरे रिटेल लोन आसानी से ले सकेंगे। पीएनबी मानसून बोनान्जा 2025 के माध्यम से बैक द्वारा किफायती बनाने के लिए शानदार रियायत दी गई है। पीएनबी मानसून बोनान्जा 2025 को एक जुलाई 2025 से लागू किया जाएगा।

प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज पर 100 प्रतिशत छूट 

पीएनबी मानसून बोनान्जा 2025 अभियान के दौरान पीएनबी ने ग्राहकों को भारी छूट दी है। पीएनबी मानसून बोनान्जा 2025 के आफर में लोन लेने वाले ग्राहकों को कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा। पीएनबी की स्कीम के तहत लोन लेने पर लगने वाले प्रोसेसिंग और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज पर 100 प्रतिशत छूट रहेगी। इस दौरान ज्यादा राशि का लोन लेने वाले लोगों को काफी फायदा होने वाला है। हालांकि पीएनबी द्वारा यह आफर 30 सितंबर 2025 तक दिया है। इसके बाद बैंक की तरफ से इस आफर को बंद कर दिया जाएगा। 

50 लाख रुपये तक नहीं लगेगा कोई चार्ज 

पीएनबी मानसून बोनान्ज़ा 2025 के तहत बैंक द्वारा बताया गया है कि बैंक द्वारा छोटे लोन धारकों को लिए मौका दिया गया है। बैंक द्वारा 50 लाख रुपये तक का लोन लेने वाले ग्राहकों से कोई भी प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा। इन चार्ज में 100 प्रतिशत छूट रहेगी। इसके अलावा बैंक द्वारा लोन लेने के दौरान लगने वाली एनईसी, लीगल, वैल्यूएशन चार्ज बैंक की तरफ से ही वहन किया जाएगा। इसमें ग्राहकों को केवल कागजात देने है। इसके अलावा बैंक द्वारा होम व कार लोन पर 5 बेसिस पॉइंट्स (0.05 फीसदी) की ब्याज दर में छूट भी दी जा रही है।

MCLR दरों में हुई कटौती

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा MCLR दर यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट में भी कटौती की गई है। इसमें 0.5 प्रतिशत की कटौती की गई है। बैंक के अनुसार ओवरनाइट MCLR 8.25% से घटकर 8.20% कर दी गई है। इसी तरह एक महीने की MCLR 8.40% से घटकर 8.35% कर दी गई है। 
तीन महीने की MCLR 8.60% से घटकर 8.55% कर दिया गया है। छह महीने की MCLR 8.80% से घटकर 8.75% प्रतिशत की गई है। इससे हर ग्राहक को इसका फायदा मिलने वाला है।