PNB की यह एफडी स्कीम 300 दिन में बना देगी आपको मालामाल, बैंक दे रहा है जबरदस्त रिटर्न
Fixed Deposit Scheme: पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए बड़े ही काम की खबर सामने आई है। अगर आपका पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में खाता है और आप निवेश करने की सोच रहे हैं तो बैंक द्वारा चलाई जा रही फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है। पीएनबी बैंक की फिक्स डिपॉजिट स्कीम (PNB FD Scheme Update) में निवेश कर आप घर बैठे बैठे मात्र 300 दिनों में ही मालामाल हो सकते हैं। पीएनबी बैंक की यह एफडी स्कीम निवेश करने की सोच रहे बैंक ग्राहकों के लिए बिना किसी जोखिम के एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के लिए 300 की एफडी स्कीम (PNB 300 Days FD Scheme) शुरू की गई है। इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में बैंक अपने ग्राहकों को निवेश करने पर जबरदस्त रिटर्न दे रहा है।
बैंक ग्राहकों को इस स्कीम के माध्यम से घर बैठे-बैठे मिलेगा बंपर रिटर्न
पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक पीएनबी बैंक द्वारा चलाई जा रही 300 दिन की एफडी स्कीम में निवेश कर घर बैठे बैठे बंपर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। बैंक की इस एफडी स्कीम (PNB FD SCHEME) में किसी भी आयु वर्ग के व्यक्ति जिसका बैंक में खाता है उसके द्वारा निवेश किया जा सकता है। बैंक द्वारा इस एफडी स्कीम (Fixed Deposit scheme) के माध्यम से सीनियर सिटीजन बैंक ग्राहकों को निवेश करने पर 7.85% की दर से रिटर्न दिया जा रहा है। इसके अलावा सामान्य नागरिकों को इस एफडी स्कीम में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) द्वारा 7.05% वार्षिक दर से रिटर्न दिया जा रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को पीएनबी बैंक की इस एफडी स्कीम (PNB FD Scheme) में मैच्योरिटी पूरी होने पर 7.55% वार्षिक दर से बैंक द्वारा ब्याज के रूप में रिटर्न दिया जा रहा है।