पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि खाताधारक सावधान, डाक विभाग इन खातों को करेगा फ्रीज
Postal Department Rules : अगर आपका डाक विभाग में पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि, एनएससी, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना जैसी छोटी बचत योजनाओं से जुड़ा खाता है तो आपको सावधान होने की जरूरत है। डाक विभाग ने इन खातों की पहचान और फ्रीज करना शुरू कर दिया है। इसलिए समय रहते आपको कुछ कदम उठाने की जरूरत है। डाक विभाग जो मैच्योर होने के तीन साल बाद तक भी एक्टिव नहीं हुए हैं।
इस का मकसद खाताधारकों की रकम को सुरक्षित रखना और अनधिकृत लेन-देन को रोकना है। नए नियमों के मुताबिक, डाक विभाग हर साल जनवरी और जुलाई में ऐसे खातों की जांच करेगा। अगर आपका कोई अकाउंट मैच्योर हो चुका है और आपने न तो रकम निकाली है और न ही अवधि को बढ़ाया है, तो उसे फ्रीज कर दिया जाएगा। इसके बाद आप उसमें कोई ट्रांजैक्शन, डिपॉजिट, विड्रॉल या ऑनलाइन सर्विस इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
अकाउंट दोबारा कैसे एक्टिव होगा?
अगर खाता फ्रीज हो गया है तो उसे दोबारा एक्टिव कराने के लिए पोस्ट ऑफिस जाकर कुछ डॉक्युमेंट्स जमा करने होंगे।
इनमें फ्रीज किए गए अकाउंट का पासबुक या सर्टिफिकेट, केवाइसी डॉक्यूमेंट (आधार, पैन और एड्रेस प्रूफ) देना होगा।
साथ ही अकाउंट क्लोजर फॉर्म (एसबी-7ए) के साथ कैंसिल चेक या बैंक/पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट की पासबुक की कॉपी देनी होगी।
पोस्ट ऑफिस के अधिकारी पहचान और सिग्नेचर वेरीफाई करेंगे, इसके बाद अकाउंट को एक्टिव कर दिया जाएगा और जमा रकम लिंक्ड अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।