Movie prime

Pulse Price : दालों के भाव में आया उछाल, दलहनों के आयात बढ़ने के आसार नहीं 

 

 ठंड बढ़ने के साथ ही दालों में त्योहारी खरीदी बढ़ी है। खासकर उड़द और मूंग दाल में अच्छी खासी मांग निकल आई है। व्यापारियों का कहना है कि मांग बढ़ने से मिलर्स ने दालों के दाम बढ़ाए है हालांकि दलहनों का आयात बढ़ने से दालों में आगे तेजी के आसार नहीं है। छावनी अनाज मंडी में शुरुआती कारोबार में चना और तुवर के दाम तेज खुले, लेकिन लेवाली ठंडी होने से शाम को तुवर में 100 रुपए क्विंटल की गिरावट आई।

डंकी चना 4900 से 5300, विशाल 5675 से 5600, काबुली डॉलर 8000 से 8500, रशियन 5500 से 5700, बिटकी 5000 से 5200, मसूर 5650 से 5700, तुवर नई महाराष्ट्र सफेद 7000 से 7100,  लाल 7200 से 7300, कर्नाटक नई 7700 से 7800, निमाड़ी नई 6000 से 7250, मूंग बेस्ट गर्मी का 7800 से 8200, बोल्ड 8100 से 8300, मोगर 5500 से 6500, उड़द बोल्ड 7200 से 7400 रुपए क्विंटल।

दालें: चना दाल 7100 से 7200, बोल्ड 7600 से 7800, मसूर दाल मीडियम 7500 से 7600, बोल्ड 7700 से 7800, तुवर दाल सवा नंबर 7000 से 7200, फूल 8200 से 8400, बेस्ट तुवर दाल 9300 से 10300, ब्रांडेड तुवर दाल 11400, मूंग दाल बोल्ड 9500 से 9700, मूंग मोगर 9600 से 9700, बोल्ड 10000 से 10200, उड़द दाल बोल्ड 9500 से 9700, उड़द मोगर 10000 से 10200, बोल्ड 10300 से 10500 रुपए।
 

FROM AROUND THE WEB