Rajasthan : बीकानेर सहित 12 मंडी समितियों में 43.87 करोड़ के विकास कार्य होंगे
Sep 3, 2025, 16:19 IST
RNE Jaipur.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की 12 कृषि उपज मण्डी समितियों में विकास कार्य के लिए लगभग 43 करोड़ 87 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं।
जानिए कहां, कहां होंगे काम :
मुख्यमंत्री शर्मा के इस निर्णय से सोजत सिटी, चौहटन, डीडवाना, जैतारण, बड़ी सादड़ी, डग, अजमेर (फल-सब्जी), बालोतरा, केशोरायपाटन, हिण्डौन सिटी, भगत की कोठी और अजमेर (अनाज) कृषि उपज मण्डी समितियों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 43 करोड़ 87 लाख 13 हजार रुपये व्यय किए जाएंगे। यह राशि मण्डी विकास निधि के माध्यम से आगामी तीन वर्षों में व्यय की जाएगी।
मण्डी यार्ड, विद्युत, सड़क ल के लिए 25 करोड़:
शर्मा ने झालरापाटन, जालोर, सीकर, बीकानेर (अनाज), जयपुर (अनाज), मुहाना, जयपुर (फल एवं सब्जी), पूगल रोड (अनाज), बीकानेर एवं मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर) कृषि उपज मण्डी समितियों आदि के लिए भी लगभग 25 करोड़ 95 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। इस राशि से मण्डी समितियों में विद्युत संबंधी कार्य, यार्ड एवं सम्पर्क सड़कों का निर्माण किया जा सकेगा।