Movie prime

RBI Rules : आरबीआइ ने बैंक खातों के नियम बदले, अब जीरो बैलेंस अकाउंट पर मिलेगी यह सुविधाएं 

2026 से बदल जाएगा जीरो बैलेंस अकाउंट का नियम

 

भारतीय रिजर्व बैंक डिपॉजिट यानी बीएसबीडी खातों को लेकर एक बड़ा और अहम फैसला लिया है। आरबीआइ ने वर्ष 2026 से लागू होने वाले बीएसबीडी खातों के नए नियमों की घोषणा कर दी है, जिनके तहत अब जीरो बैलेंस खातों में ग्राहकों को पहले से ज्यादा मुफ्त सुविधाएं मिलेंगी। ये बदलाव 1 अप्रेल 2026 से पूरे देश में प्रभावी होंगे।

आरबीआइ ने बताया है कि यह निर्णय 1 अक्टूबर 2025 को जारी किए गए ड्राफ्ट बीएसबीडी दिशा-निर्देशों पर जनता और विभिन्न हितधारकों से मिले सुझावों की समीक्षा के बाद लिया गया है। आरबीआइ ने कुल 7 संशोधन निर्देश जारी किए हैं, जो कमर्शियल बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक, पेमेंट बैंक, लोकल एरिया बैंक, रीजनल रूरल बैंक, अर्बन कोऑपरेटिव बैंक और रूरल कोऑपरेटिव बैंक सभी पर लागू होंगे।

नए नियमों के तहत खातों की प्रमुख सुविधाएं
संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुसार हर बैंक को बीएसबीडी खाता एक मानक बचत खाते के रूप में उपलब्ध कराना होगा। ग्राहक किसी भी माध्यम से मुफ्त में नकद जमा कर सकेंगे और जमा की संख्या पर कोई सीमा नहीं होगी बिना किसी सालाना शुल्क के एटीएम या डेबिट कार्ड दिया जाएगा - हर साल कम से कम 25 पन्नों की चेक बुक मुफ्त मिलेगी इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा निशुल्क रहेगी पासबुक या मंथली स्टेटमेंट भी मुफ्त दिया जाएगा( हर महीने कम से कम 4 बार मुफ्त निकासी की सुविधा मिलेगी, जिसमें एटीएम और ट्रांसफर लेनदेन शामिल होंगे।

FROM AROUND THE WEB