RBI ने किया बड़ा फेरबदल! अब ऑनलाइन नहीं होंगें पैसे ट्रांसफर? जानिए वजह
RBI NEW Update : आरबीआइ ने आनलाइन रुपये निकालने के नियमों में बदलाव कर रहा है। जहां पर अब इंटरनेट बैकिंग व मोबाइल बैंकिंग से रुपये ट्रांसफर करने की प्रक्रिया पर लगाम लगाने वाला है। आरबीआई नए नियम के तहत केवल रुपये का लेन देन केवल डेबिट कार्ड के माध्यम से हो। आरबीआई ने यह कदम लगातार आनलाइन की बढ़ रही ठगी की घटनाओं को रोकने के लिए कर रहा है।
बैंकिंग से जुड़े साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वर्ष 2024 में साइबर ठगी में लोगों ने करीब 22,312 करोड़ रुपए गंवाए। अब ऐसे फ्रॉड को रोकने के लिए आरबीआइ ने नए नियमों का मसौदा जारी किया है, जिससे डिजिटल बैंकिंग (इंटरनेट बैंकिंग से लेकर मोबाइल बैंकिंग तक) का इस्तेमाल सुरक्षित हो सकेगा।
आरबीआइ के नए मसौदे के मुताबिक, देश के सभी बैंकों को अपने कस्टमर्स को यह विकल्प देना होगा कि वे बैंक अकाउंट में बैलेंस को सिर्फ ऑनलाइन देखना चाहते हैं या फिर ट्रांजैक्शन की पूरी सर्विस लेना चाहते हैं। बैंक किसी ग्राहक के साथ जबरदस्ती नहीं कर सकता कि वे डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल करें ही।
यानी ग्राहक सिर्फ बैलेंस और स्टेटमेंट देखने के लिए ऑनलाइन सेवा और ट्रांजैक्शन के लिए सिर्फ डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
थर्ड पार्टी प्रोडक्ट्स वेबसाइट पर नहीं दिखाएं
आरबीआइ चाहता है कि डिजिटल सेवा में कस्टमर के साइन अप करने से पहले बैंक उनकी इजाजत ले। हर कस्टमर को ये साफ तौर पर बताया जाएगा कि किस सेवा के लिए कितना चार्ज लगेगा।
अगर कोई समस्या है तो उसका समाधान कैसे होगा और हर ट्रांजैक्शन की जानकारी आवश्यक रुप से ग्राहक को ई-मेल या फिर एसएमएस के जरिए देना होगा। बैंक किसी थर्ड पार्टी के प्रोडक्ट्स जैसे निवेश की योजनाएं या फिर इंश्योरेंस को लेने के लिए जबरदस्ती नहीं कर सकती है और न ही आरबीआइ की इजाजत के बिना उसे अपनी वेबसाइट पर दिखा सकती है।