Movie prime

Gold Rate : ट्रंप टैरिफ से घबराया सोना, सोने के भाव में आया रिकार्ड उछाल, जाने सोने के भाव 

शुक्रवार शाम सात बजे तक एमसीएक्स (Multi Commodity Exchange) में सोने का भाव 1120 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ा है
 

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ के बाद विश्व की मार्केट में अनिश्चितताओं का माहौल बना हुआ है।  इस अनिश्चितताओं का असर सोने व चांदी के भाव में पड़ रहा है। जहां पर सोना व चांदी के रेट लगातार ऊंचाई के नए आयाम छू रहे है। जहां पर निवेशकों की सोना मालामाल बना रहा है, लेकिन जिन लोगों ने सोने को विवाह शादी में प्रयोग करना है तो उनके लिए मुश्किल बनता जा रहा है।

शुक्रवार को भी सोने के भाव में बड़ा उछाल देखने को मिला। जहां पर दस ग्राम सोने के भाव ने एक हजार रुपये से ज्यादा का उछाल आया है। शुक्रवार शाम सात बजे तक एमसीएक्स (Multi Commodity Exchange) में सोने का भाव 1120 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ा है। जहां पर सोने एमसीएक्स मार्केट में लगातार नए आयाम बनता जा रहा था।

अगर सोने की यही चाल रही तो सोना पिछले टाइम के हाई को तोड़ सकता है। ट्रंप टैरिफ के बाद दुनियाभर की शेयर मार्केंटों में डर का माहौल है, इसके चलते निवेशक शेयर मार्केट की बजाए सोने में निवेश कर रहे है। इसके कारण सोने के भाव नया रिकार्ड बनाते जा रहे है। 

कितना पहुंचा Gold Price

एमसीएक्स में 24 कैरेट सोने का भाव 103220 रुपये दर्ज किया गया है। इसमें सोने के भाव में 1120 रुपये की बढोतरी देखी गई। शुक्रवार शाम सात बजे तक सोने का अब तक का हाई 103230 रुपये रहा है। जबकि शुक्रवार के लो रिकार्ड की बात की जाए तो 102069 रुपये रहा है।

शुक्रवार सुबह एक बार सोने के भाव नीचे की तरफ आया, लेकिन उसके बाद लगातार ऊपर की छलांग लगा रहा है। विशेषज्ञों की माने तो सोने के भाव में आगे भी इसी तरह तेजी रहेगी। 

सोने के मुकाबले चांदी की चाल रही धीम

आपको बता दे कि चांदी के रेट भी लगातार ऊंचाई छू रहे है और पिछले दिनों चांदी के भाव में तेजी देखी गई। हालांकि शुक्रवार को चांदी से ज्यादा चाल सोने की रही है। शुक्रवार की बात की जाए तो एक किलो चांदी के भाव 117930 रुपये रहे। जहां पर चांदी ने शुक्रवार को 117,930 हाई रेट रहे है, जबकि लो रिकार्ड को देखा जाए तो 116850 रुपये का रहा है। शुक्रवार शाम साढ़े 7 बजे तक चांदी 720 रुपये रेट बढ़े है।