Movie prime

SBI Cuts Interest Rates : होम लोन की अब कम देनी पड़ेगी ईएमआई, एसबीआई ने ब्याज देर में की कटौती

एसबीआई ने अपने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए MCLR में 25 बेसिस पॉइंट्स की कमी की

 

होम लोन लेन की हर माह किश्त का भुगतान करने वाले लोगो के लिए राहत भरी खबर है। अब उनको प्रत्येक माह भरी जाने वाली ईएमआई कम भरने पड़ेगी और पूरे लोन में बैंक को राशि भी कम देन पड़ेगी। देश के सबसे बड़े बैंक सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी ब्याज दरों में कटौती की है।

कटौती की गई ब्याज दर को 15 जुलाई 2025 से लागू कर दिया है। एसबीआई ने अपने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए MCLR में 25 बेसिस पॉइंट्स की कमी की है। इसका सीधा असर होम लोन लेने वाले लोगों की किश्त पर आने वाला है। इसलिए अब उनको कम ईएमआई यानी किश्त भरनी होगी। 

MCLR में SBI ने इतनी की कटौती 

स्टेट बैक आफ इंडिया ने सभी अवधि के लोन की MCLR दरों में कटौती की गई है। इसको कम करने के बाद MCLR रेंज 7.95% से 8.90% के बीच आ गई है, जबकि पहले यह 8.20% से 9.10% के बीच थी। इसका सीधा असर उन लोन लेने वाले लोगों पर पड़ेगा जो लोन MCLR से जुड़े हैं। 

होम लोन की EMI में होगी कम 

एसबीआई द्वारा MCLR में कटौती करने से होम लोन लेने वाले लोगों को सीधा फायदा होगा। जिनका लोन MCLR से जुड़ा हुआ है तो उनकी प्रत्येक माह दी जाने वाली EMI कम हो जाएगी। अगर आपका होम लोन एक साल की MCLR पर बेस्ड है, तो अब 9% की बजाय 8.8% ब्याज देना होगा। अगर आप ईएमआई नहीं घटाना चाहते, तो आपके लोन की अवधि में कमी हो जाएगी। 

EBLR और RLLR पर भी असर

स्टेट बैंक आफ इंडिया ने 15 जून 2025 से ही अपने एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (External Benchmark Lending Rate - EBLR) को 8.15% और रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (Repo Linked Lending Rate - RLLR) को 7.75% पर सेट कर रखा है। हालांकि इन दोनों रेट्स में कोई ताज़ा बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन MCLR में कटौती से संकेत मिलता है कि बैंक लोन दरों में कुछ राहत देने के मूड में है।

एसबीआई की होम लोन की अब यह रहेंगी दर 

अगर आप स्टेट बैंक आफ इंडिया से लोन लेकर मकान लेना चाहते है तो अब कम ब्याज दर देनी पड़ेगी। बैंक के अनुसार अब ब्याज दर 7.50% से 8.45% के बीच हैं। आपको बैंक द्वारा कितनी दर से लोन देना है, यह आपके CIBIL स्कोर पर निर्भर करेगा। SBI का मैक्सगेन ओडी होमलोन (Maxgain OD Home Loan) 7.75% से 8.70% के रेट पर मिल रहा है, जबकि टॉप-अप होम लोन (Top-Up Home Loan) की दरें 8% से लेकर 10.50% तक जाती हैं।