SBI Loan Offer : एसबीआई ने इन खाताधारकों को दिया बड़ा आफर, बिना गारंटी के चार लाख का दे रहा पर्सनल लोन
SBI Personal Loan Offer : 79वें स्वतंत्रता दिवस पर देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया ने बड़ा आफर दिया है। इस आफर में चार लाख रुपये का पर्सनल लोन बिना किसी गारंटी के देने का निर्णय लिया है। एसबीआई द्वारा यह आफर देश की रक्षा में लगे अग्निवीर को दिया है।
भारत सरकार के अग्निपथ भर्ती कार्यक्रम के तहत अग्निवीरों स्पेशल पर्सनल लोन का आफर किया है। सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार यह आफर अग्निवीरों के लिए किया गया है। जिन अग्रिवीरों के सैलरी खाते एसबीआई में है, उनको बिना किसी गारंटी के और जीरो प्रोसेसिंग फीस के साथ अधिकतम 4 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा। इसके बदले में किसी प्रकार की गारंटी की जरूरत नहीं होगी।
एसबीआई ने जीरों प्रोसेसिंग फीस की
एसबीआई की स्कीम के तहत स्वतंत्रता दिवस पर यह आफर शुरू किया गया है। इस स्कीम के तहत बिना किसी गारंटी के 4 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा। इसमें बैंक द्वारा जो प्रोसेसिंग फीस ली जाती है, उस पर पूरी तरह से छूट होगी।
रीपेमेंट की अवधि अग्निपथ रिक्रूटमेंट प्रोग्राम की अवधि के अनुरूप होगी। बैंक सभी रक्षा कर्मियों को इस स्कीम के तहत 30 सितंबर 2025 तक 10.50 फीसदी की ब्याज दर (Interest rate) भी प्रदान कर रहा है.
डिफेंस सैलरी पैकेज पर आधारित
एसबीआई द्वारा यह सुविधा डिफेंस सैलरी पैकेज पर दी जा रही है। इस स्कीम के तहत एसबीआई द्वारा -बैलेंस अकाउंट, मुफ्त इंटरनेशनल गोल्ड डेबिट कार्ड, देशभर में एसबीआई एटीएम पर अनलिमिटेड फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन, डेबिट कार्ड पर एनुअल मेंटेनेंस फीस में छूट,
50 लाख रुपये का पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस, 1 करोड़ रुपये का एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस और 50 लाख रुपये तक की स्थायी विकलांगता कवरेज जैसी सुविधाएं दी जा रही है। इसलिए इस योजना का अग्निवीर उठा सकते है। एसबीआई द्वारा डिफेंस के लिए अनेक योजनाएं चलाई हुई है। इसी के चलते अग्निवीरों के अधिकतर बैंक खाते में इसमें है।