Movie prime

postal life insurance : डाक जीवन बीमा का दायरा बढ़ा, बीमा के साथ मिल रहे यह चार जबरदस्त फायदे 

डाक जीवन बीमा से बीमा क्षेत्र के कंपनियों को पीछे छोड़ा
 

भारत सरकार का उपक्रम डाक विभाग (Postal department) ने अब जीवन बीमा क्षेत्र में भी बड़ी लंबी छलांग लगाई है। डाक जीवन बीमा को लेने के लिए लोग रुचि दिखा रहे है। जहां पर एक तरफ डाक विभाग का बीमा होने के कारण लोगों पर इस पर ज्यादा विश्वास हो रहा है, दूसरी तरफ डाक जीवन बीमा एक साथ चार तरह के लाभ भी दे रहा है।

जोकि सीधे तौर पर बीमा लेने वाले व्यक्ति को प्रभावित कर रहे है। इसमें समस्तीपुर डाक प्रमंडल ने देश में अच्छी उपलब्धि हासिल की है। पूरे भारत में जहां बीमा का आंकड़ा करोड़ों में पहुंचा, वहीं समस्तीपुर ने एक दिन में 1.04 करोड़ का प्रीमियम और 50 करोड़ से ज्यादा का बीमा कर देशभर में 10वां और बिहार में पहला स्थान हासिल किया है। 

बीमा क्षेत्र का दायर बढ़ाने पर बढ़े बीमा के केस 

डाक विभाग द्वारा जीवन बीमा योजना पहले से चलाई जा रही है, लेकिन उस समय केवल केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों का ही बीमा किया जाता था, लेकिन अब डाक विभाग ने इस का विस्तार कर दिया है। डाक विभाग ने बीमा को डिप्लोमा, डिग्रीधारी, आईटीआई, चार्टर्ड अकाउंटेंट, वकील, बैंक कर्मी और अन्य पेशेवर लोगों के लिए खोल दिया है।

बीमा करने का दायर बढ़ते ही लोगों ने डाक विभाग के जीवन बीमा को हाथों हाथ लिया है और अब तक करोडों पालिसी बेची जा चुकी है। आपको बता दे कि डाक विभाग जहां जीवन बीमा देता है उसके चार चार अन्य सुविधाएं भी देता है। इस बीमा टैक्स में छूट, लोन सुविधा, बोनस और डिजिटल भुगतान की सुविधा मिलती है। इसी का कारण है कि डाक जीवन बीमा (PLI) और सुकन्या समृद्धि योजना को लोग खरीदने में रुचि दिखा रहे है। 

डाक जीवन बीमा करवाने के लिए इन दस्तावेज की जरूरत 

डाक विभाग के अनुसार डाक जीवन बीमा यानी पीएलआई लेने के लिए दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। इसमें  पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आइउी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट का प्रयोग किया जा सकता है।

इसी तरह पता प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल, बैंक पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस का प्रयोग किया जा सकता है। आय प्रमाण पत्र दिखाने के लिए सैलरी स्लिप, आयकर रिटर्न, बैंक स्टेटमेंट देनी होगी। इस दौरान एक पासपोर्ट फोटों की भी जरूरत पड़ेगी।