Movie prime

IPO approved : सेबी ने फिजिक्सवाला सहित सात कंपनियों को दी मंजूरी, ये आईपीओ कर देंगे मालामाल  

एडटेक यूनिकार्न फिजिक्सवाला और सात्विक ग्रीन एनर्जी सहित सात कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए सेबी की मंज़ूरी मिल गई है
 

शेयर मार्केट में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए यह काम की खबर है। जल्द ही सात नए आईपीओ आने वाले है। सात नए आईपीओ को सेबी द्वारा मंजूरी दे दी है। यह आईपीओ में जल्द ही निवेशक अपना पैसा लगा सकेंगे। हालांकि  निवेशकों को कंपनी की प्रोफाइल देखकर ही निवेश करे, क्योंकि इसमें जोखिम हो सकता है। 

एडटेक यूनिकार्न फिजिक्सवाला और सात्विक ग्रीन एनर्जी सहित सात कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आइपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए सेबी की मंज़ूरी मिल गई है। नियामक मंजूरी प्राप्त करने वाली अन्य कंपनियों में विनिर इंजीनियरिंग, प्रणव कंस्ट्रक्शन्स, फुजियामा पावर सिस्टम्स, एसआइएस कैश सर्विसेज और एनलान हेल्थकेयर शामिल हैं।

जनवरी और अप्रैल के बीच अपने आइपीओ दस्तावेज़ दाखिल करने वाली इन कंपनियों को 14-18 जुलाई के दौरान सेबी की मंजूरी प्राप्त हुई। इस बीच, जनवरी में आइपीओ दस्तावेज दाखिल करने वाली गौडियम आइवीएफ और वीमेन हेल्थ ने अपना आवेदन वापस ले लिया है। मर्चेंट बैंकरों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 2025 की जनवरी-जून अवधि के दौरान, 24 कंपनियों ने आइपीओ के माध्यम से 45,351 करोड़ रुपये जुटाए,

जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 36 फर्मों ने 31,281 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसके अलावा, जुलाई में कम से कम आठ कंपनियों ने अपना पहला आइपीओ लांच किया है और अगले कुछ दिनों में पांच और कंपनियां आइपीओ लाने वाली हैं।