Indian Railway: सितंबर के महीने में दिल्ली से जयपुर का करना है सफर तो देख ले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, वरना बढ़ सकती है परेशानी
Jul 10, 2025, 15:46 IST
Indian Railway : सितंबर के महीने में अगर आपको ट्रेन से दिल्ली से जयपुर की यात्रा करनी है तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।रेलवे ने 18 से अधिक ट्रेनों को सितंबर के महीने में रद्द कर दिया है। इनमें से ज्यादातर ट्रेन दिल्ली से जयपुर जाने वाली है इसलिए अगर आपको जयपुर जाना है तो कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लीजिए।
कई बार देखा जाता है कि मेंटेनेंस के कार्यों की वजह से रेलवे ट्रेनों को रद्द कर देता है। ऐसे में अगर हम कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट नहीं देखते हैं तो हमारी परेशानियां बढ़ने लगती है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के CPRO कैप्टन शशि किरण नें बीते दिन जानकारी दिया कि उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल पर खलीलपुर रेवाड़ी रेलखंड के बीच बना पूल संख्या 98 पर तकनीकी कार्य किया जाएगा, यही वजह है कि रेलवे ने इस रूट को ब्लॉक किया है और 18 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
सितम्बर में रद्द रहेंगी ये ट्रैनें
1- 22481 जोधपुर-दिल्ली सराय 02.09.25 रहेगी रद्द
2- 22482 दिल्ली सराय-जोधपुर 03.09.25 रहेगी रद्द।
3- 19701 जयपुर-दिल्ली कैंट 02.09.25रहेगी रद्द।
4- 19702 दिल्ली कैंट-जयपुर 03.09.25 रहेगी रद्द।
5- 12458 बीकानेर-दिल्ली सराय 02.09.25 रहेगी रद्द।
6- 22421 दिल्ली सराय-जोधपुर 03.09.25 रहेगी रद्द।
7- 22996 जोधपुर-दिल्ली 02.09.25 रहेगी रद्द।
8- 22995 दिल्ली-जोधपुर 03.09.25 रहेगी रद्द।
9- 54413/14 दिल्ली-रेवाड़ी / रेवाड़ी-दिल्ली 03.09.25 रहेगी रद्द।
10- 74001/04 दिल्ली-रेवाड़ी / रेवाड़ी-दिल्ली 02-03.09.25 रहेगी रद्द।
11- 54020/19 रोहतक-रेवाड़ी / रेवाड़ी-रोहतक 02-03.09.25 रहेगी रद्द।
12- 54309/10 दिल्ली-हिसार / हिसार-दिल्ली 03-04.09.25 रहेगी रद्द।
13- 54316/15 हिसार-रेवाड़ी / रेवाड़ी-हिसार 03.09.25 रहेगी रद्द।