Silver Unique Code : चांदी के जेवरों पर अब लगेगा छह डिजिट का यूनिक कोड, एप के माध्यम से मिलेगी पूरी जानकारी
चांदी के जेवरात को लेकर भारतीय मानक ब्यूरो ने बड़ा कदम उठाया है। इस कदम के तहत अब चांदी के हर जेवरात के ऊपर छह डिजिट का यूनिक कोड लगेगा। यह उस जेवरात का यूनिक कोड होगा और भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा जारी किए गए एप के माध्यम से यह यूनिक कोड भरकर उस जेवरात से संबंधित पूरी जानकारी ले सकेंगे।
यह नियम एक सितंबर से लागू हो रहा है और पूरे देश में यह नियम लागू हो जाएगा। शुरुआत में इसको स्वैच्छिक किया गया है, लेकिन बाद में इस नियम को अनिवार्य कर दिया जाएगा। सरकार का तर्क है कि इस सुविधा को शुरू करने के पीछे चांदी के जेवरात में मिलावट को खत्म करने व धोखाधड़ी को रोकने के लिए उठाया गया है।
सरकार के पास पहुंच रहा था कि चांदी के जेवरातों में ज्यादा मिलावट होती है। कई जेवरात में तो चांदी की मात्रा 50 प्रतिशत भी नहीं होती। कानपुर में भारतीय मानक ब्यूरो की हालमार्किंग कमेटी के सदस्य पंकज अरोड़ा के मुताबिक, 2005 से चांदी के जेवरों में हालमार्किंग हो रही है लेकिन वह डिजिटल नहीं है।
अब भारतीय मानक ब्यूरो अपनी व्यवस्था में बदलाव कर रहा है। एक सितंबर से चांदी के जेवरों पर छह डिजिट का एचयूआइडी कोड देना होगा। ग्राहक बीआइएस केयर एप के जरिये इस छह डिजिट कोड का इस्तेमाल करके जान सकेंगे कि उस जेवर में कितनी चांदी है। एक सितंबर से हो रहे बदलाव के लिए भारतीय मानक ब्यूरो ने वीडियो के जरिये लोगों को जानकारी भी दी है।
इसमें बताया गया है कि चांदी के जेवर में बीआइएस का तिकोना निशान होगा। इसके बाद अंग्रेजी में सिल्वर लिखा होगा। चांदी की शुद्धता कितनी है, उसके मुताबिक उसका ग्रेड लिखा जाएगा। एक स्थान पर छह अंकों का कोड होगा। फिलहाल जिन जेवरों पर छह अंकों का डिजिटल कोड होगा, उसकी ही जानकारी बीआइएस के एप पर की जा सकेगी।
सात मानक पेश किए गए
दिल्ली ब्यूरो के अनुसार, बीआइएस ने चांदी की शुद्धता को लेकर मानक जारी कर दिए हैं। हालांकि, यह कैरेट के बजाए प्रतिशत में होंगे। बीआइएस ने चांदी के लिए कुल सात प्रकार का मानक जारी किए हैं। इसमें 750, 830, 850, 900, 920, 950 और 1000 शामिल है। 750 का अर्थ है कि चांदी के जेवर में 75 प्रतिशत चांदी है। इसी तरह, 830 में 83 प्रतिशत और 850 में 85 प्रतिशत चांदी होगी।
यह कोड चांदी के जेवर पर अंकित होगा, जिससे जेवर में चांदी की शुद्धता की आसानी से जांच हो सकेगी। इसके पूर्व जुलाई 2021 में सोने के लिए हालमार्क व्यवस्था लागू की गई थी। अभी करीब 20 हजार ज्वेलर्स ने चांदी के हालमार्क के लिए बीआइएस के पास पंजीकरण कराया है, जबकि सोने के मामले में पंजीकरण 1,86,207 है। हालमार्क सेंटरों को भी सोने के साथ चांदी के लिए एचयूआइडी जारी करने के लिए उन्नत किया जा रहा है।
एप पर ऐसे जांचें शुद्धता
बीआइएस केयर एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसे मोबाइल फोन पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। एप खोलने पर अन्य विकल्पों के साथ वेरीफाई एचयूआइडी भी दिखता है। इसे खोलकर एचयूआइडी नंबर दर्ज कर सर्च किया जाता है। कुछ सेकेंड में ही जेवर के बारे में पूरी जानकारी स्क्रीन पर आ जाती है।