Movie prime

त्योहारी सीजन की मांग से सोया ऑयल के रेटों में आई तेजी 

अर्जेंटीना से सोयाबीन और सोया ऑयल के निर्यात में कमी आई
 

मलेशियाई क्रूड पाम ऑयल वायदा में तेज रही। ग्लोबल मार्केट में सोया ऑयल सप्लाई और भारत में आने वाले त्योहारी सीजन की मांग से कीमतों को मजबूती मिली। हालांकि इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड में सोया तेल और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने से तेजी की गति कुछ सीमित हो गई।

बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव्स (पर सितंबर 2025 कॉन्ट्रैक्ट 12 रिंगिट या 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4074 रिंगिट प्रति टन पर कारोबार कर रहा था। यह अनुबंध दिन के दौरान 4055 से 4086 रिंगिट के बीच रहा। जुलाई 2025 कॉन्ट्रैक्ट 4 रिंगिट घटकर 4030 रिंगिट प्रति टन पर था। पाम तेल की कीमतों को अमरीकी बायोडीजल पॉलिसी से टाइट हुई ग्लोबल सोया ऑयल सप्लाई से मजबूती मिल रही है। 

साथ ही अर्जेंटीना से सोयाबीन और सोया ऑयल के निर्यात में कमी आई है, जिसका कारण निर्यात करों में वृद्धि है। इस तंगी के चलते पाम ऑयल के भाव को अप्रत्यक्ष सपोर्ट मिल रहा है। आने वाले महीनों में भारत में त्योहारों की बढ़ती मांग भी कीमतों को सहारा दे रही है। मलेशिया में जून महीने में पाम ऑयल के उत्पादन में कमी की उम्मीद से भी बाजार में सकारात्मक माहौल है।
इसके अलावा बाजार की नजर मध्य-पूर्व में फिर से बढ़े भूराजनीतिक तनाव पर भी बनी हुई है, जिससे कच्चे तेल की कीमतों में संभावित तेजी सीपीओ के लिए अतिरिक्त सहारा साबित हो सकती है।

लूज तेल (प्रति दस किलो): इंदौर मूंगफली तेल 1360 से 1380, मुंबई मूंगफली तेल 1390, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1180 से 1185, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1115 से 1120 मुंबई सोया रिफाइंड 1195 से 1200, मुंबई पाम तेल 1160, इंदौर पाम 1220, राजकोट तेलिया 2180, गुजरात लूज 1350, कपास्या तेल इंदौर 1220 रुपए।

तिलहन : सरसों निमाड़ी (बारीक) 6300 से 6500, रायडा 5800 से 6000, सोयाबीन 3550 से 4275 रुपए क्विंटल। सोयाबीन डीओसी स्पॉट 31500 रुपए टन।

कपास्या खली (60 किलो भरती) बिना टेक्स भाव इंदौर 2३००, देवास 2३००, उज्जैन 2३००, खंडवा 22७5, बुरहानपुर 22७5, अकोला 31७५ रुपए।