Soybean Bhav : सोयाबीन की प्लांटों ने की जोरदार खरीदारी, भाव में आया उछाल
सोयाबीन का रकबा कम होने के साथ प्लांटों की जोरदार खरीदी के चलते सोयाबीन के भाव में तेजी आई है। इंदौर मंडी में सोयाबीन ऊपर में 4800 रुपए क्विंटल बिका। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक का तिलहनों का उत्पादन क्षेत्र 182.43 लाख हेक्टेयर से 3.7 प्रतिशत घटकर 175.61 लाख हेक्टेयर रह गया।
इसके तहत सोयाबीन का बिजाई क्षेत्र 124.24 लाख हेक्टेयर से 3.8 प्रतिशत गिरकर 119.51 लाख हेक्टेयर तथा मूंगफली का क्षेत्रफल 45.06 लाख हेक्टेयर से 4.1 प्रतिशत घटकर 43.23 लाख हेक्टेयर रह गया। उम्मीद के अनुरूप चालू खरीफ सीजन में मक्का के उत्पादन क्षेत्र में जबरदस्त इजाफा हो रहा है जिससे सोयाबीन सहित कुछ अन्य फसलों का रकबा सिकुड़ गया है।
एक अग्रणी बीज कंपनी के सीईओ का कहना है कि देश में अब 5-10 प्रतिशत क्षेत्र में खरीफ फसलों की बिजाई काफी रह गई है जबकि 90 प्रतिशत भाग में बिजाई की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
देश की मंडियों में कुल सोयाबीन की 1.35 लाख बोरी आवक हुई। मध्यप्रदेश में 70 हजार, महाराष्ट्र में 55 हजार, राजस्थान में 5 हजार व अन्य राज्यों में 5 हजार बोरी सोयाबीन आई।
लूज तेल (प्रति दस किलो) : इंदौर मूंगफली तेल 1370 से 1390, मुंबई मूंगफली तेल 1400, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1235 से 1240, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1170 से 1175 मुंबई सोया रिफाइंड 1240 से 1245, मुंबई पाम तेल 1250, इंदौर पाम 1280, राजकोट तेलिया 2165, गुजरात लूज 1350 कपास्या तेल इंदौर 1330 रुपए।
तिलहन : सरसों निमाड़ी (बारीक) 7100 से 7300, रायडा 6600 से 6800, सोयाबीन 4050 से 4800 रुपए क्विंटल। सोयाबीन डीओसी स्पॉट 37500 रुपए टन।
प्लांटों के सोयाबीन भाव धानुका नीमच 4885, एवी एग्रो उज्जैन 4875, बैतूल ऑइल 5025, एम. एस नीमच 4900, विप्पी देवास 4800, रुचि मांगलिया 4750, प्रकाश पीथमपुर 4875, खंडवा ऑइल 4800 रुपए।