Adani share : अदाणी शेयर के निवेशकों की मौज, अब शेयरों की संख्या हो जाएगी पांच गुना
अदाणी ग्रुप ने अपने शेयर धारकों के लिए बड़ा राहत देने वाला फैसला लिया है। अदाणी ग्रुप ने की कंपनी अदाणी पावर ने अपने शेयरों को पांच टुकड़ों में बांटने की घोषणा की है। अदाणी ग्रुप द्वारा स्टाक को स्प्लिट करने के बाद उसके निवेशकों के शेयर की संख्या पांच गुना हो जाएगी। ऐसे में अगर किसी शेयर धारक के पास एक हजार शेयर लिए हुए है तो स्प्लिट करने के बाद उनकी संख्या 5000 हो जाएगी।
ऐसे में अगर शेयर में तेजी आती है तो उसकी कमाई भी पांच गुना से बढ़ जाएगी। ऐसे में आदणी के शेयर खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले हुई है। अदाणी ग्रुप के बोर्ड ने फैसला लिया है कि आदणी पावर के दस रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों को पांच भागों में बांटा जाएगा और उसकी फेस वैल्यू दो रुपये हो जाएगी। ऐसे में एक शेयर की जगह पर निवेशक के पांच शेयर हो जाएंगे। अदाणी ग्रुप ने अपने इतिहास में पहली बार ऐसा फैसला लिया है।
अदाणी पावर की कमाई में हुआ घाटा
विशेषज्ञों के अनुसार अदाणी पावर की कमाई में कमी आई है। अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार कंपनी का प्राफिट घट गया है वहीं आय में भी कमी आई है। कंपनी की तरफ से जारी आंकड़ों में सामने आया कि कंपनी की आय में 13.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और अब सालाना प्राफिट 3385 करोड़ रुपये रह गया।
जबकि पिछल साल इसी तिमाही में 3913 करोड़ रुपये का प्राफिट था। इसके अलावा अदाणी कंपनी की आय में भी पांच प्रतिशत की गिरावट आई है। अब आय घटकर 14109 करोड़ रुपये रह गई है। जबकि पिछले साल इस तिमाही में 14956 करोड़ रुपये आए थ।
क्यों घटा मुनाफा
अदाणी पावर को इस बार बिजली बिक्री की दर काफी कम मिली है। वहीं बिजली उत्पादन में प्रयोग होने वाले कोयल के रेट बढ़े हैं। बिजली उत्पादन क्षमता का उपयोग 78 प्रतिशत से घटकर 67 प्रतिशत रह गई है। इसके अलावा अदाणी पावर के पास बिजली की मांग में भी कमी आई है। इसमें 1.6 प्रतिशत की कमी आई है।