SPREE 2025 : ESIC अधिकारियों ने श्रमिकों-कर्मचारियों को ईएसआई स्कीम में रजिस्ट्रेशन के फायदे बताए
Sep 30, 2025, 16:43 IST
RNE BIKANER
कर्मचारी राज्य बीमा निगम, बीकानेर की ओर से नियोक्ताओं व कर्मचारीयों को ईएसआई योजना
के अंतर्गत पंजीकरण के लिए लघु उघोग भारती एवं शोभासर - बदरासर इण्डस्ट्रीयल डवलपमेंट
एसोसिएशन, बीकानेर के तत्वाधान में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के माध्यम से नियोक्ताओं को ईएसआई अधिनियम के
अंतर्गत स्प्री-2025 (SPREE) योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया, लाभों की जानकारी प्रदान
गई। ईएसआई अधिनियम में पंजीकरण श्रम सुविधा पोर्टल, ईएसआईसी पोर्टल एवं एमसीए
पोर्टल पर उपलब्ध है। स्प्री-2025 (SPREE)योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक नियोक्ताओं व
श्रमिकों को योजना के अंतर्गत लाना तथा सामाजिक सुरक्षा का लाभ सुनिश्चित करना
ईएसआईसी शाखा कार्यालय, बीकानेर के शाखा प्रबंधक प्रवीण शर्मा ने कहा कि स्प्री-2025
(SPREE) योजना के माध्यम से विभाग सभी पात्र नियोजकों एवं श्रमिकों को सुरक्षित
सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर सुनिश्चित करना चाहता है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष मेघाराम गोदारा एवं कोषाध्यक्ष दामोदर माहेश्वरी ने नियोक्ताओं को इस योजना के लाभ के बारे में बताया और कहा कि पंजीकरण तिथि नियोक्ता द्वारा दी जाएगी। कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा उसी तिथि को ही माना जाएगा। पंजीकरण कराने वाले नियोक्ताओं को पिछली अवधि के अंशदान एवं जुर्माना देने से भी छूट प्राप्त होगी। साथ ही पिछली अवधि के अभिलेखों और निरीक्षण की आवश्यकता भी नहीं होगी। ऐसे सभी नियोक्ताओं जहां 10 से अधिक कर्मचारी नियोजित है, से आग्रह करते हैं कि वे अपने प्रतिष्ठान का पंजीकरण योजना के तहत ईएसआईसी में करवाए। अधिक जानकारी के लिए ईएसआईसी की वेबसाईट www.esic.gov.in या नजदीकी ईएसआईसी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।