Movie prime

RBI Update  : 500 का नोट बंद होने को लेकर राज्य वित्त मंत्री का आया बड़ा बयान 

देश में 1000 व 2000 रुपये का नोट बंद होने के बाद 500 के नोट को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है
 
 

देश में 1000 व 2000 रुपये का नोट बंद होने के बाद 500 के नोट को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। देश में लगातार चर्चा चल रही है कि 500 का नोट की आरबीआई द्वारा आपूर्ति रोकी जा रही है। इसके कारण लोगों में इसको लेकर संशय बना हुआ है।

इसी बीच में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का संसद में बड़ा ब्यान आया है। उन्होंने संसद में जानकारी दी कि 500 रुपये का नोट बंद करने को लेकर जो बात चल रही है वह अफवाह है, फिलहाल सरकार का 500 रुपये के नोट की आपूर्ति बंद करने से संबंधित कोई भी प्रस्ताव नहीं है। 500 रुपये का नोट पहले की तरह चलता रहेगा और नोट को वापस लेने का कोई भी प्रस्ताव नहीं है।

एटीएम से 100 या 200 रुपये के साथ 500 रुपये के नोट भी निकलते रहेंगे। आरबीआइ ने सूचित किया है कि 'एटीएम के माध्यम से 100 रुपये और 200 रुपये के बैंक नोटों का वितरण का 28 अप्रैल, 2025 को सर्कुलर जारी किया गया था।

इसमें सभी बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम आपरेटरों (डब्ल्यूएलएओ) को निर्देश दिया गया है कि वे एटीएम में नियमित रूप से 100 और 200 रुपये के नोटों का वितरण सुनिश्चित करें। आरबीआइ ने तय किया है कि 30 सितंबर तक 75 प्रतिशत एटीएम में कम से कम एक कैसेट से 100 या 200 के नोट  कलेंगे। 31 मार्च, 2026 तक 90 प्रतिशत एटीएम में इस व्यवस्था का लक्ष्य है।