Movie prime

मात्र 3.99 लाख में खरीद सकते हैं टाटा का ये मिनी ट्रक, 155km है ड्राइविंग रेंज, देखें फीचर्स 

 

Tata Ace Pro:  टाटा मोटर्स ने देश के मिडिल क्लास लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। इस नई मिनी ट्रक का नाम Tata Ace Pro है। कंपनी ने कहा है कि यह देश का सबसे सस्ता मिनट ट्रक है जिसकी शुरुआती कीमत मात्र 3.99 लाख रुपया है।

 

पेट्रोल सीएनजी और इलेक्ट्रिक तीनों वर्जन में मिलेगी यह ट्रक 

 

खास बात यह है कि नहीं टाटा एस प्रो पेट्रोल, बायोफ्यूल और इलेक्ट्रिक साहित्य कुल तीन अलग-अलग पावर ट्रेन ऑप्शन में यह आती है।

 

पेट्रोल इंजन वेरिएंट में भी आती है यह ट्रक 

 

कंपनी ने इस ट्रक में 694 सीसी की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया है जो की 30bhp की पावर और 55 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो इसमें 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, सीएनजी मोड में यह इंजन 26 bhp की पावर और 51 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

 

इलेक्ट्रिक वजन की बात करें तो इसमें परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मी पावर ट्रेन मिलेगा, जो की 29 वाट के पावर और 104 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

इस ट्रक में कंपनी ने 14.4 kWh की क्षमता का IP67 रिलेटेड बैट्री पैक दिया गया है जो की सिंगल चार्ज में 155 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है। डाइमेंशन की बात करें तो इस मिनी ट्रक की लंबाई 3560mm, इसकी चौड़ाई 1497mm, और इसकी ऊंचाई 1820mm है। इसमें 1800 mm का व्हीकल बेस भी मिल रहा है।

अगर इसके वारंटी की बात करें तो इस पर 2 साल की वारंटी मिल रही है। वही इलेक्ट्रिक वजन पर 3 साल की वारंटी दी जा रही है। कंपनी का कहना है कि इससे सस्ती ट्रक आपको कभी भी नहीं मिल पाएगी। यह अभी तक की सबसे शानदार ट्रक है। टाटा कंपनी ने मिडिल क्लास वालों का बजट ध्यान में रखते हुए इस शानदार ट्रक को लांच किया है।