Movie prime

Tata Harrier EV ने बनाई रिकॉर्ड, सिर्फ 24 घंटे में हजारों लोगों ने की बुकिंग

 

Tata Motors: Tata Motors की नई इलेक्ट्रिक SUV, Harrier EV, को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। बुकिंग शुरू होने के सिर्फ 24 घंटे के अंदर ही इसे 10,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं। इस सेगमेंट में यह एक बड़ा रिकॉर्ड है। इसकी डिलीवरी जुलाई 2025 से शुरू की जाएगी।

बैटरी और रेंज
Harrier EV को दो बैटरी ऑप्शन में पेश किया गया है – 65 kWh और 75 kWh

65 kWh बैटरी की रेंज है करीब 538 किमी

75 kWh बैटरी की रेंज है लगभग 627 किमी

इसके टॉप वेरिएंट में ड्यूल मोटर सेटअप है, जो 504 Nm टॉर्क और दमदार पावर जनरेट करता है।

ड्राइव मोड्स और टेक्नोलॉजी

Harrier EV में कई ड्राइव मोड्स जैसे Eco, City, Sport, और Boost (QWD वेरिएंट में) दिए गए हैं। SUV में Level-2 ADAS, ऑटो पार्किंग, OTA अपडेट्स, V2L और V2V जैसे फीचर्स मिलते हैं।

फीचर्स और डिजाइन
इसमें पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, JBL साउंड सिस्टम, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, और 540° कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत
Harrier EV की एक्स-शोरूम कीमत ₹21.49 लाख से ₹30.23 लाख तक है।