Movie prime

Today Mandi Bhav: एमएसपी पर खरीद होने से मूंग एवं उड़द के भाव में आया उछाल, देखिए आज का ताजा मंडी भाव

 

Today Mandi Bhav: मध्यप्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द की सरकारी खरीद सोमवार से आरंभ हो गई है। दोनों दलहनों की खरीद 7 जुलाई से शुरू होकर 6 अगस्त तक जारी रहेगी। मूंग की खरीद के लिए 30 जून 2025 तक 2.94 लाख किसानों का रजिस्ट्रेशन हुआ जबकि उड़द के लिए 11,495 किसानों ने अपना पंजीकरण करवाया।

 केंद्र सरकार द्वारा 2024-25 के मार्केटिंग सीजन के लिए मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 8682 रुपये प्रति क्विंटल तथा उड़द का समर्थन मूल्य 7400 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। इसी मूल्य स्तर पर किसानों से दलहनों की खरीद की जाएगी। केन्द्र सरकार ने इस बार 3.51 लाख टन मूंग एवं 1.23 लाख टन उड़द की खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है।

मध्य प्रदेश के जिन जिलों में एमएसपी पर किसानों से मूंग की खरीद की जाएगी उनमें जबलपुर, गुना, सागर, देवास, सीहोर, हरदा,  रायसेन, नरसिंहपुर, विदिशा, दमोह, कटनी, खंडवा, खरगोन, नर्मदा पुरम, बालाघाट, इंदौर, अशोक नगर, शिवपुरी, मंडला, राजगढ़, धार, उमरिया, छतरपुर, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, भोपाल, सिवनी, भिंड, श्योपुर, मुरैना, बैतूल, बड़वानी एवं सतना शामिल हैं। इसके साथ-साथ बालाघाट, छिंदवाड़ा, मंडला, पन्ना, शिवनी, डमरिया, दमोह, जबलपुर, नरसिंहपुर एवं कटनी जिलों में उड़द की सरकारी खरीद की जाएगी।

इंदौर मंडी में मूंग की आवक बेहद कमजोर रही, जबकि घरेलू और थोक व्यापारियों की मांग का दबाव बढ़ने के कारण कीमतों में तेजी रही। सोमवार को मूंग में करीब 150 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। मंडी में मूंग बेस्ट नया 7200-7350, मोगर 5800-6600 रुपये क्विंटल पर पहुंच गई।

दलहन-दाल

चना कांटा 5950-6000, डंकी चना 5200-5500, काबुली चना 8800-9300, काबुली चना रशियन 5600-5800, मसूर 6000-6050, तुवर नई महाराष्ट्र सफेद 6600, महाराष्ट्र लाल 6600-6700, कर्नाटक 6600-6800, मूंग बेस्ट नया 7200-7350, एवरेज 6700-7000, उड़द नया गर्मी 6500-7200, उड़द बेस्ट 7400-7600 रुपये

दालों के दाम

चना दाल 7450-7550, मीडियम 7850-8050, बेस्ट 8150-8250, मसूर दाल 7750-7850, बेस्ट 7950-8050, मूंग दाल 8400-8500, बेस्ट 8800-9000, मूंग मोगर 9400-9500, बेस्ट 9700-9900, तुवर दाल 7100-7300, मीडियम 8300-8500, बेस्ट 8800-8900, ए. बेस्ट 9800-10100, ब्रांडेड तुवर दाल नई 10500, उड़द दाल 8650-8750, बेस्ट 8850-9050, उड़द मोगर 9700-9900, बेस्ट 10000-10100 रुपये प्रति क्विंटल।