Movie prime

Mandi Bhav : मटर के दबाव में आया चना, तीसरे सप्ताह भी चने के भाव में आई गिरावट 

बंदरगाहों स्टॉक को देखे तो चना का स्टॉक करीब 3.32 लाख टन और मटर का 3.65 लाख टन पड़ा हुआ है, जिससे बाजार पर दबाव और गहरा हो गया है। उत्पादक केंदों पर खरीफ की नई मूंग की आवक मंडियों में धीरे-धीरे शुरू हो गई है

 

चना की कीमतें दबाव में है और लगातार तीसरे हफ्ते एमपी की मंडियों में इसके भाव गिरे हैं। त्योहार का सीजन शुरू हो चुका है, लेकिन मांग उस स्तर पर नहीं पहुंची जिसकी उम्मीद की जा रही थी। वहीं मटर की उपलब्धता ने दबाव और बढ़ा दिया है, क्योंकि ये चने से सस्ते विकल्प के रूप में बाजार में मौजूद हैं और भाव 3250 से 3350 है।

बंदरगाहों स्टॉक को देखे तो चना का स्टॉक करीब 3.32 लाख टन और मटर का 3.65 लाख टन पड़ा हुआ है, जिससे बाजार पर दबाव और गहरा हो गया है। उत्पादक केंदों पर खरीफ की नई मूंग की आवक मंडियों में धीरे-धीरे शुरू हो गई है और अगर मौसम अनुकूल रहा तो दैनिक आवक और भी बढ़ेगी।

बुआई पिछले साल से ज्यादा रही है और सरकार केंद्रीय पूल से लगातार मूंग की बिकवाली कर रही है, इसलिए इसमें एकतरफा तेजी की उम्मीद नहीं लगाई जा सकती। मुंबई पोट पर आयातित चना तंजानिया 5750, ऑस्ट्रेलिया 5825, तुवर लेमन 6225 व उड़द एफएक्यू 7325 रुपए।

काबला चना कटनर भाव

दलहन: चना कांटा 6100, डंकी 5500 से 5600, विशाल 5900, काबुली डॉलर 9000 से 9500, रशियन 6100 से 6300, बिटकी 5300 से 5400, मसूर 6०५०, तुवर नई महाराष्ट्र सफेद 6550 से 6600, महाराष्ट्र लाल 6600 से 6700, कर्नाटक 6700 से 6300, निमाड़ी 6000 से 6500, मूंग बेस्ट गर्मी का 7500 से 7600, बोल्ड 7800 से 3000,

मोगर 6000 से 6500, उड़द गर्मी का 6800 से 7500, बोल्ड 7400 से 7700 रुपए क्विंटल।
दालें: चना दाल 7500 से 7600, बोल्ड 3000 से 3200,  तुवर दाल सवा नंबर 6700 से 6900, फूल 7900 से 3100, बेस्ट तुवर दाल 3400 से 9600, ब्रांडेड तुवर दाल 10000, मूंग दाल मीडियम 9000 से 9100, बोल्ड 9400 से 9600, मूंग मोगर 9300 से 9400, बोल्ड 9700 से 9500, उड़द दाल मीडियम 3600 से 3700, बोल्ड 5300 से 9000, उड़द मोगर 10000 से 10200, बोल्ड 10300 से 10400 रुपए।

काबली चने के भाव नरम रहे। काबली चना (42-44) 12200, (44-46) 10900, (58-60) 9700, (60-62) 3500 रुपए।