Movie prime

मांग बढ़ने से उड़द, तूवर, चना में तेज, काबुली चने  विदेशी मटर के भाव गिरे 

तूवर व उड़द के भाव 50/150 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ गए
 

ग्राहकी कमजोर होने से बारीक चावल में 100 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट रही। दाल मिलों की मांग बढ़ने से दलहनों में तूवर व उड़द के भाव 50/150 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ गए। आटा मिलों की मांग लॉरेंस रोड पर गेंहू में 10 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी में रही। जबकि मांग कमजोर होने से विदेशी मटर व काबुली चने की  कीमतों में 50/300 रुपए प्रति क्विंटल टूट गई।

आटा मिलों की मांग बढ्ने तथा निचले स्तर पर बिकवाली कमजोर होने से गेंहू के भाव 10 रुपए बढ़कर मिल डिलीवरी के भाव 2720/2725 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। जबकि मांग कमजोर होने से सूजी के भाव 15/20 रुपए घटकर 1565/1575 रुपए प्रति 50 किलो रह गए। 1509 चावल मांग कमजोर होने से 100 रुपए घटकर सेला 6300/6400 रुपए तथा स्टीम 7100/7200 रुपए प्रति क्विंटल रह गया।

ग्राहकी निकलने से मक्की के भाव 50 रुपए बढ़कर यूपी के भाव 2200/2350 तथा बिहार के भाव 2400/2450 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। दाल मिलों की मांग बढ़ने से उड़द के भाव 50/150 रुपए बढ़कर मध्य प्रदेश के भाव 7100/7200 रुपए तथा रंगूनी उड़द एसक्यू के भाव 7775/7800 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। मांग बढ़ने से तूबर 50/60 रुपए बढ़कर रंगूनी 6760/6770 रुपए तथा देशी कर्नाटक के भाव 6950/7050 रुपए प्रति क्विंटल हो गए।

लारेंस रोड पर चना भी ग्राहकी निकलने से 25/50 रुपए बढ़कर राजस्थानी 5775/5800 रुपए तथा ऑस्ट्रेलिया चने के भाव 5850/5875 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। जबकि मांग कमजोर होने से विदेशी मटर 50 रुपए घटकर 3650/3700 रुपए तथा काबुली चना 300 रुपए घटकर मीडियम माल के भाव 6700/7000 रुपए प्रति क्विंटल रह गए।