Grocery Market : बड़ी इलायची के दाम में तेजी, जाने किराना बाजार के थोक भाव
इंदौर के किराना बाजार में खोपरा गोला और बूरा के भाव में गिरावट का सिलसिला जारी है। बाजार भाव अपने निम्न स्तर पर आ गया है। व्यापारियों का कहना है कि खोपरा तेल कंपनियों की खरीदी कमजोर होने से गोला और बूरा के दाम घटे है।
पिछले कुछ दिनों से बड़ी इलायची के दाम में तेजी-मजबूती का माहौल बना हुआ है और जानकारों का मानना है कि उत्पादक क्षेत्रों में अगली नई फसल की जोरदार आपूर्ति शुरू होने तक कीमतों में मजबूती बरकरार रह सकती है।
व्यापार विश्लेषकों के मुताबिक कुछ सटोरिए जान बूझकर इस बार बड़ी इलायची के उत्पादन में भारी गिरावट आने की अफवाह फैलाकर बाजार को ऊपर उठाने तथा अपने स्टॉक को ऊंचे दाम पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाने का प्रयास कर रहे हैं।
पूर्वोत्तर क्षेत्र के उत्पादक इलाकों में इस बार मौसम एवं मानसून की हालत काफी हद तक अनुकूल रही है जिससे बड़ी इलायची की फसल संतोषजनक अवस्था में है। इसके साथ-साथ नेपाल तथा भूटान में भी फसल की हालत अच्छी बताई जा रही है।
शकर 4110 से 4150, गुड़ भेली 4100 से 4200, कटोरा 4400 से 4500, लड्डू 4800 से 4900, ग्लास 4800 से 4900, ऑर्गेनिक 6900, सिंघाड़ा पुराना 150 से 155, नया 165 से 170, खोपरा गोला कट्टे में 300 व बाक्स में 320 से 340, खोपरा बूरा 4400 से 64०0, काजू डब्ल्यू 240 नंबर 880, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 800 से 820, बादाम इंडिपेंडेट 725 से 755, कैलिफोर्निया 775 से 800, मोटा दाना 885 से 900, टांच 750 से 770, खारक 85 से 95, मीडियम 115 से 165, बेस्ट 185 से 275 रुपए।
खड़े मसालों के भाव
कालीमिर्च 690 से 710, मिनिमटर 760 से 770, मटरदाना 830, हल्दी निजामाबाद 180 से 220, हल्दी सांगली 250 से 270, जीरा 240 से 255, मीडियम 265, बेस्ट 280 से 300, सौंफ मोटी 130 से 145, बेस्ट 185 से 285, एक्सट्रा बेस्ट 340 से 450, बारीक 280 से 350, लौंग चालू 780 से 800, बेस्ट 825 से 840, दालचीनी 255, बेस्ट 265, जायफल 700 से 725, बेस्ट 775, जावत्री 2000, बेस्ट 2050, बड़ी इलायची 1480 से 1650, बेस्ट 1950 से 2050, पत्थरफूल 240 से 340, बेस्ट 400 से 425 रुपए।