Movie prime

मर्सिडीज, ऑडी और वोल्वो ने क्यों किया एपल कारप्ले अल्ट्रा को नकारा?

 

Apple CarPlay Ultra: दुनिया की कई बड़ी कार कंपनियों जैसे मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, वोल्वो, पोलस्टार और रेनो ने Apple के नए सिस्टम CarPlay Ultra को अपनी आने वाली कारों में शामिल करने से मना कर दिया है। यह कदम तब उठाया गया जब Apple ने 2022 में CarPlay Ultra को एक नई और एडवांस तकनीक के रूप में पेश किया था।

Apple का कहना है कि इस नए सिस्टम में सिर्फ इंफोटेनमेंट स्क्रीन नहीं, बल्कि पूरी कार की डिजिटल डिस्प्ले, जैसे स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज और क्लाइमेट कंट्रोल, पर भी Apple का इंटरफेस दिखाई देगा। लेकिन यूरोपीय कार निर्माता इस बात से असहज हैं कि Apple उनकी कारों की पूरी डिजिटल व्यवस्था पर नियंत्रण चाहता है।

रेनो के एक अधिकारी ने तो साफ तौर पर कहा, "हमारे सिस्टम में घुसने की कोशिश मत करो।" इससे यह जाहिर होता है कि कई कंपनियां डर रही हैं कि अगर उन्होंने CarPlay Ultra को अपनाया, तो उनका नियंत्रण कम हो जाएगा। हालांकि, कुछ कंपनियां जैसे ह्यूंदै, जेनेसिस और पोर्शे अब भी इस तकनीक को अपनी कारों में शामिल करने के लिए तैयार हैं।

CarPlay Ultra एक ऐसा सिस्टम है जो केवल म्यूजिक, कॉल और मैप्स तक सीमित नहीं है, बल्कि कार की पूरी जानकारी को भी दिखाता है, जैसे स्पीड और फ्यूल लेवल। यह फिलहाल कुछ चुनिंदा कारों में उपलब्ध है, जैसे एस्टन मार्टिन DBX। इसे काम करने के लिए iPhone 12 या नया मॉडल और iOS 18.5 या ऊपर का वर्जन चाहिए।