होने वाली है उपचुनाव की घोषणा : कांग्रेस ने चिंरजीवी राव, ऋत्विक मकवाना, पूनम पासवान को प्रभारी बनाया
- Rajasthan By-Election : चिंरजीवी को 03 सीटों की जिम्मेदारी, मकवाना-पूनम 02-02 सीट के प्रभारी
RNE Network.
राजस्थान में उप चुनाव की घोषणा आज ही हो सकती है। ऐसे में भाजपा ने जहां कोर कमेटी के बाद उच्च्च स्तरीय मीटिंग कर प्रत्याशियों के नामों का पैनल तैयार कर लिया है वहीं कांग्रेस ने भी तैयारी तेज कर दी है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने मंगलवार को उप चुनाव वाली सात सीटों के लिए प्रभारी नियुक्त किए हैं। इन प्रभारियों में चिंरजीवी राव, ऋत्विक मकवाना, पूनम पासवान शामिल हैं। चिंरजीवी को जहां 03 सीटों की जिम्मेदारी दी गई है वहीं मकवाना-पूनम 02-02 सीट के प्रभारी होंगे।
राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी चौसर बिछाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने मंगलवार को चुनाव तारीख के एलान से पहले सात विधानसभा सीटों पर सचिव एवं सहप्रभारी नियुक्त किए हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने यह नियुक्ति आदेश जारी किया हैं।
किन सीटों पर कौन प्रभारी :
- चिंरजीवी राव को झुंझुनू, खींवसर और रामगढ़ विधानसभा की जिम्मेदारी।
- ऋत्विक मकवाना सलूंबर और चौरासी विधानसभा प्रभारी।
- पूनम पासवान दौसा व देवली-उनियारा विधानसभा सीट की इंचार्ज।
आज ही हो सकती है चुनाव की घोषणा :
अनुमान है की मंगलवार को ही चुनाव आयोग महाराष्ट्र, झारखंड चुनाव के साथ राजस्थान में उप चुनाव की तारीखें घोषित कर सकता है। यही वजह है की राजस्थान सरकार ने भी आचार संहिता की संभावना देखते हुए सोमवार रात से मंगलवार तक आनन-फानन में खूब तबादले किया हैं।
किस सीट पर, क्यों चुनाव :
राजस्थान में चौरासी, सलूंबर, देवली-उनियारा, दौसा, झुंझुनूं, खींवसर और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। चौरासी से राजकुमार रोत, दौसा से मुरारी लाल मीना, देवली-उनियारा से हरीश मीना, झुंझुनूं से बृजेंद्र ओला और खींवसर सीट से हनुमान बेनीवाल सांसद बन गए थे। सलूंबर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीना और अलवर जिले की रामगढ़ सीट से कांग्रेस विधायक जुबेर खान का निधन होने से सीट रिक्त हो गई हैं।