ग्रामीण क्षेत्रों में भी निर्बाध और गुणवत्तापरक विद्युत आपूर्ति की जाएगी सुनिश्चित : कैबिनेट मंत्री गोदारा
- कैबिनेट मंत्री गोदारा ने कुचौर आथूणी और सूरत सिंह पुरा जीएसएस में ट्रांसफार्मर क्षमतावर्धन कार्य का किया लोकार्पण
RNE, BIKANER.
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा शनिवार को कुचौर आथूणी तथा सूरत सिंहपुरा जीएसएस पर अतिरिक्त क्षमतावर्धन के ट्रांसफार्मर कार्य का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि कुचौर आथूणी जीएसएस में 3.15 एमवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर तथा सूरतसिंह पुरा में 5 एमवीए क्षमता वृद्धि का ट्रांसफार्मर लगाया गया है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गोदारा ने इस कार्य के लिए ग्रामीणों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी उपभोक्ताओं के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति हों, राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उपभोक्ताओं की मांग के अनुसार अतिरिक्त क्षमता के ट्रांसफार्मर लगवाने का कार्य सतत अभियान के रूप में संचालित है।
गत एक वर्ष में क्षेत्र के कई जीएसएस में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापित करवा क्षमता वर्धन किया गया हैं ,इससे उपभोक्ताओं को वोल्टेज में उतार चढ़ाव की समस्या से राहत मिली है। उन्होंने कहा सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण क्षेत्र में भी गुणवत्ता परक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसके लिए नये जीएसएस निर्माण कार्य भी स्वीकृत करवाए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में रामनिवास कस्वां, पंचायत समिति सदस्य जुगल सिंह बेलासर , बनवारी , सीताराम, श्रवण रिंटोड़, ताराचंद स्वामी, प्रहलाद सहू, महावीर मांझू, प्रभु सिंह मोइल, उपसरपंच किशन मेघवाल, भंवर सिंह परिहार सहित विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।