Skip to main content

पिछली सरकार के काम की हो रही रिव्यू, अब इस दिन होनी है अगली बैठक

 RNE, NETWORK. 

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के अंतिम 6 माह के फैसलों की समीक्षा के लिए गठित कैबिनेट सब कमेटी एक दिन बाद ही अपने दावे से पलट गई। समिति के सदस्यों का कहना है कि अभी तक समीक्षा का काम पूरा नहीं हुआ है। इसलिए आगे और बैठकें होगी।

इससे पहले मंगलवार को समिति के संयोजक व चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने दावा किया था कि समीक्षा का काम लगभग पूरा हो गया है। बुधवार को अंतिम बैठक होगी और रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप देगी।

अब समिति की अगली बैठक 14 अक्टूबर को प्रस्तावित है। बैठक में मंत्री जोगाराम पटेल और सुमित गौदारा भी मौजूद रहे। इस बैठक में 25 प्रकरणों पर विचार हुआ। बैठक में चिकित्सा, उच्च शिक्षा, राजस्व सहित अनेक विभागों से जुड़े मामलों की समीक्षा की गई। अधिकारियों को अगली बैठक में भूमि आवंटन से जुड़े मामलों की विस्तृत जानकारी लेकर आने को कहा गया है।