Skip to main content

DHOLPUR : आचार संहिता में ऐक्टिव पुलिस, प्लास्टिक के थेले चेक करने पर मिला हथियारों का जखीरा

RNE, STATE BUREAU .

आचार संहिता लगते ही एक्टिव हुई पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफतार किया है। धौलपुर पुलिस से प्राप्त जानकारी कअनुसार संदेह की आधार पर दो युवकों के प्लास्टिक के थेले चेक करने पर, इन्द्रलाल के पास मिले थेले को खोलकर चेक किया तो उसमें अवैध देशी हस्त निर्मित दो कट्टा 315 बोर, पांच पौना 315 बोर, एक पौना 12 बोर, सात जिंदा कारतूस 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 12 बोर मिले।

वहीं नरेन्द्रसिंह के पास मिले प्लास्टिक के कट्टे को खोलकर चैक किया तो अवैध देशी हस्त निर्मित दो कट्टा 315 बोर, चार पौना 315 बोर व एक सिंगल शॉट राइफल 315 बोर, दो पौना 12 बोर, पन्द्रह जिंदा कारतूस 315 बोर एवं तीन जिंदा कारतूस 12 बोरे मिले। पुलिस पूछताछ में मुलजिम इन्द्रलाल और नरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया। जब पुलिस ने अवैध हथियार व कारतूस के बारे में पूछताछ की तो आरोपियों ने अवैध हथियार और कारतूस नारायण सिंह पुत्र बाबूलाल जाति लोधा, धौलपुर से लेकर आना बताया है।

पुलिस ने बरखण्डी का पुरा मजरा ढोंडिका पुरा खेतों पर पहुंचे जहां एक झोपड़ी में बल्ब जलता हुआ दिखाई दिया, जिस पर आरोपियों ने पुलिस को झोपड़ी नारायण सिंह पुत्र बाबूलाल जाति लोधा का बताया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।