Skip to main content

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त

RNE,SPORTS DESK .

मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी । मैच नम्बर 25 MI VS RCB मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया । विराट कोहली (3) के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान डु प्लेसिस (61), पाटीदार (50) व दिनेश कार्तिक (53*) की बदौलत Rcb ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए । RCB के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का लगातार खराब फॉर्म में होना RCB के लिए चिंता का विषय है।

मुंबई इंडियन्स की ओर से बुमराह ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए। जबकि आकाश, श्रेयस गोपाल व कोएट्जी को 1-1सफलता मिली । बुमराह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विरूद्ध सबसे ज्यादा (29) विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

रोहित-ईशान की शतकीय साझेदारी

जवाब में मुंबई इंडियन्स के ओपनर्स रोहित शर्मा(38) व ईशान किशन (69) के बीच 8.5 ओवर में 101 रन की साझेदारी हुई और बाकी का काम इम्पैक्ट प्लेयर सूर्य कुमार यादव (52) ने कर दिया। मुंबई इंडियन्स ने 197 जैसा बड़ा लक्ष्य बड़ी आसानी से 16 वे ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया ।

RCB के गेंदबाज आकाशदीप,विजयकुमार व विल जैक्स को 1-1 सफलता मिली ।

प्लेयर ऑफ द मैच 5 विकेट लेने पर मुंबई इंडियन्स के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चुना गया ।

इसके साथ ही मुंबई इंडियन्स पॉइंट्स टेबल में नम्बर 7 पर पहुंच गई है और बेंगलुरु नम्बर 9 पर है।

कल मैच नम्बर 26 लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स vs दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा।