Skip to main content

क्या राजस्थान की राजनीति में आ सकता है सीडी कांड जैसा बड़ा भूचाल?

  • दिल्ली के होटल का सीसीटीवी फुटेज आलाकमान तक पहुंचने की चर्चाएं
  • नेताजी के साथ होटल में “रशियन” का जिक्र
  • कांग्रेस की महिला नेता ने ट्वीट कर दिए संकेत
  • कयास : सीएम को दिल्ली बुलाने के पीछे कहीं ये कारण तो नहीं
  • अनुमान : मंत्रिमंडल में हो सकता है बड़ा बदलाव

RNE Network.

सियासी हलकों में चल रही चर्चाएं अगर सही हैं, तो राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर सीडी कांड जैसा बड़ा भूचाल आ सकता है। इस बार भूचाल का केंद्र राजस्थान भाजपा हो सकती है। दिल्ली के एक होटल का सीसीटीवी फुटेज हाईकमान तक पहुँचने की चर्चा है। दरअसल लंबी यात्रा कर दिल्ली पहुंचे एक नेता के होटल में आराम के दौरान “रशियन” महिला के कनेक्शन की चर्चा है।

बात यहां तक पहुंच गई है कि कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने बाकायदा ट्वीट कर इसका संकेत दिया है।

गोलमोल ट्वीट में “BJP.. Rajasthan.. Le Meridien Hotel.. Russia.. ” लिखकर छोड़ दिया। इसके साथ ही कमेन्ट का सिलसिला चल गया। कई कमेन्ट में नेता के नाम के कयास भी लगाए गए हैं।

घटना की चर्चा राजस्थान के सियासी गलियारों में आम होने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी हो रही है। चर्चा तो यहां तक है कि सीएम भजनलाल को दिल्ली बुलाकर भी इस बारे में बात की गई है। इन सबके बावजूद भाजपा खेमे में छाई हुई चुप्पी आशंकाओं को बल दे रही है।

राजस्थान के सियासी गलियारों में यही चर्चा हो रही हैं कि रशियन के चक्कर में आखिर कौन नेता फंस गया ? क्या वह बड़े पद वाला है? चर्चा तो यह भी है कि यात्रा से लौटे नेताजी के साथ दिल्ली की होटल में रशियन दिखी। इसका सीसीटीवी फुटेज होने और हाईकमान तक जाने की भी खबरें आ रही हैं।

गौरतलब है कि राजस्थान की भजनलाल सरकार अपने मंत्रियों की वजह से बार-बार घिर रही है। किरोड़ीलाल मीणा इस्तीफा देकर बैठे हैं। उप मुख्यमंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा बेटे की हरकत पर एक बयान देकर विवादों में आ चुके हैं।