Skip to main content

26 मार्च से होगी नहर बंदी, 26 अप्रैल तक आंशिक, 27 मई तक पूर्ण बंदी, बंदी के दौरान केवल पेयजल के लिए ही पानी मिलेगा, उसकी भी सीमा तय

RNE Network

किसानों व आम आदमी के लिए पानी को लेकर ये बड़ी खबर है। इन दोनों को पीने व सिंचाई के लिए नहर से ही पानी मिलता है। आने वाले समय में नहर बंदी हो रही है तो पानी के उपयोग को लेकर सभी को सावधानी बरतनी होगी।राजस्थान में 60 दिन तक नहर बंदी होगी। डब्ल्यूआरडी की मानें तो 30 दिन आंशिक व 30 दिन पूर्ण नहर बंदी होगी। 26 मार्च से 26 अप्रैल तक आंशिक नहर बंदी होगी। इस दौरान पेयजल के लिए नहर से 2 हजार क्यूसेक पानी मिलेगा।जबकि 27 अप्रैल से 27 मई तक इंदिरा गांधी नहर में पूर्ण नहर बंदी रहेगी। पूर्ण नहर बंद के दौरान भी जलदाय विभाग इंतजाम करेगा। ऐसे में जलदाय विभाग ने डिग्गियों को भरने का काम शुरू कर दिया है। राजस्थान और पंजाब में रिलाइनिंग के चलते नहर बंदी होगी। राजस्थान में सवा तीन किलोमीटर तक रिलाइनिंग होगी जबकि पंजाब में 16 किलोमीटर तक रिलाइनिंग होगी।