Skip to main content
bjp

बची 41 सीटों के लिए उम्मीदवारों पर विचार, नाम तय नहीं, जल्दी तय हो जायेगी दूसरी सूची

RNE Network

दिल्ली चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। अब भाजपा ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में जुट गई है। कल रात भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें भाग लेने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे।

केंद्रीय चुनाव समिति की इस महत्त्वपूर्ण बैठक में मोदी के अलावा गृहमन्त्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जे पी नड्डा व अन्य सदस्य शामिल हुए। मोदी काफी देर तक वहां रहे और बची हुई 41 सीटों के पैनल पर चर्चा की। उम्मीदवार के हर पहलू को व सीट के जातीय समीकरण को देखा गया। भाजपा दिल्ली की 70 सीट में से 29 पर उम्मीदवार पहले ही घोषित कर चुकी है। 41 उम्मीदवार अब तय होने हैं। देर रात तक पीएम मोदी उम्मीदवारों को लेकर चर्चा करते रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उम्मीदवारों की सूची को फाइनल नहीं किया गया है, संभावित उम्मीदवारों पर बात हुई है। आज या कल में भाजपा उम्मीदवारों की सूची आ सकती है। केंद्रीय चुनाव समिति की इस बैठक में चुनावी रणनीति पर भी विचार हुआ।