Skip to main content

Wi-fi in Air : टेक स्टेबल स्पीड पर चला सकेंगे लेपटॉप और स्मार्टफोन, कैप्टन के पास रहेगा अधिकार

RNE Network

हवाई जहाज में यात्रा करने वाले यात्री अब विमान के 3000 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद भी वाई – फाई का इस्तेमाल कर सकेंगे।


केंद्र सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि भारतीय हवाई क्षेत्र में विमान के निर्धारित ऊंचाई पर पहुंचने के बाद भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, जैसे इंटरनेट, टैबलेट, स्मार्ट फोन व लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह नियम सभी उड़ानों पर लागू होगा।

कैप्टन के पास अधिकार:

उड़ान के दौरान विमान के कैप्टन के पास वाई- फाई चालू करने या बंद करने का अधिकार होगा। वाई – फाई तब चालू होगा जब विमान टेक स्टेबल स्पीड पर होगा। टेक ऑफ या लैंडिंग के दौरान इसे बंद रखना होगा।