Movie prime

शुक्र है कोई चपेट में नहीं आया: कोठारी हॉस्पिटल के आगे कार जली, पानी डालकर बुझाया

 
RNE, BIKANER . अचानक खड़ी गाड़ी से धुआं निकलता दिखा। देखते ही देखते यह तेज हो गया और लपटें निकलने लगी। आस-पास मौजूद लोग दौड़ें आए। https://youtube.com/shorts/JtlU1-vMVmQ?si=cDAzfKAcvOLNX8Ds काफी देर पानी डाला तब जाकर आग पर काबू पाया गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। शुक्र है कोई चपेट में नहीं आया: कोठारी हॉस्पिटल के आगे कार जली, पानी डालकर बुझाया घटना मंलवार रात को बीकानेर के कोठारी हॉस्पिटल के सामने हुई। प्रत्यक्षदर्शियों में से कइयों ने इसका वीडियो भी बनाया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि इंजन की साइड में आग लगी और काफी नुकसान हुआ है। आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी है। शुक्र है कोई चपेट में नहीं आया: कोठारी हॉस्पिटल के आगे कार जली, पानी डालकर बुझाया शुक्र है कोई चपेट में नहीं आया: कोठारी हॉस्पिटल के आगे कार जली, पानी डालकर बुझाया