श्रीडूंगरगढ़ के रामसरा फांटे के पास हाइवे पर भीषण सड़क हादसा
Mar 20, 2024, 10:34 IST
आरएनई,बीकानेर। बीती देर रात नेशनल हाइवे पर हुए सड़क हादसे में एक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रात क़रीब दो बजे श्रीडूंगरगढ़ के पास रामसरा फांटे के पास हाइवे पर ट्रक और कार की हुई टक्कर में बीकानेर निवासी राजेंद्र सिंह की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार चालक को बड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला गया। सूचना के बाद पहुंचीं क्रेन, एम्बुलेंस व पेट्रोलिंग टीम ने कार को हाइवे से हटाकर रास्ता खोला। मृतक के शव को श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के मुर्दाघर में रखवाया गया है।



