Skip to main content

Vasundhra Raje के काफिले की गाड़ी पलटी, 7 पुलिसकर्मी घायल

  • Pali में बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित हुई राजे के काफिले की बोलेरो

RNE Network, Pali.

राजस्थान का पाली से एक बुरी खबर सामने आई है। यहाँ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी पलट गई इससे सात पुलिसकर्मी घायल हो गया। इनमें से तीन को गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक इलाज के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसा बाइक सवार को बचाने की कोशिश में हुआ। हादसा पाली जिले के बाली में हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम राजे मंत्री ओटाराम देवासी की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त करने जा रही थीं। रोहट और पाली के पणिहारी चौराहे पर भाजपा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया था। यहां से मुंडारा के लिए रवाना हुई थीं। इस दौरान बाली और कोट बालियान के बीच एस्कॉर्ट करते हुए चल रही पुलिस की बोलेरो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई। राजे तुरंत अपनी गाड़ी से उतरकर घायलों के पास गई। उन्हें हॉस्पिटल भिजवाया।

दरअसल पुलिस की गाड़ी 3 पलटी खाते हुए दुकान के आगे पिलर से टकराकर रुक गई। हादसे में सीआई बाघ सिंह, कॉन्स्टेबल अभिषेक पुरी (25) पुत्र किशन सिंह, नवीन (35) पुत्र मुकुंद राम, रूपाराम (30) पुत्र रामविकास, जितेंद्र (28) पुत्र डूंगाराम, राम प्रसाद (30) पुत्र पूरणमल और 1 अन्य घायल हो गए।। मौके पर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, पाली सांसद पीपी चौधरी, कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री, पाली एसपी चुनाराम जाट पहुंचे।