Skip to main content

GPS के बताये रास्ते पर दौड़ती कार अर्धनिर्मित पुल से गिरी, 3 की मौके पर मौत

RNE Network, Bareli (UP)

GPS के बताये रास्ते पर ड्राइवर कार दौड़ाता रहा और अचानक गाड़ी गहराई में कूद गई। इस कदर पिचक गई कि भीतर मौजूद लोगों को दरवाजे काटकर निकालना पड़ा। तब तक गाड़ी में मौजूद तीनों व्यक्तियों की मौत हो चुके थी।

यह दर्दनाक हादसा उत्तर प्रदेश के बरेली में रविवार को हुआ। यहां निर्माणाधीन पुल से एक कार रामगंगा नदी में गिरी और तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बरेली और बदायूं जिले के की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार और उसमें सवार तीनों लोगों को नदी से बाहर निकाला, लेकिन सभी की मौत हो चुकी थी।

यूं हुआ हादसा :

कौशल, विवेक और अमित एक शादी में रविवार सुबह करीब 10 बजे बरेली से बदायूं के दातागंज जा रहे थे। रास्ता ढूंढने के लिए उन्होंने जीपीएस नेविगेशन का सहारा लिया। नेविगेशन के निर्देशों के अनुसार गाड़ी निर्माणाधीन रामगंगा पुल पर पहुंच गई। यह पुल दो साल पहले आई बाढ़ में दोनों दिशाओं से क्षतिग्रस्त हो गया था और उस पर आवागमन बंद था। जीपीएस में इसका अपडेट नहीं था। तेज रफ्तार कार पुल से नीचे नदी में गिर गई जिससे यह हादसा हुआ। लोक निर्माण विभाग ने पुल पर न तो संकेतक लगाए थे और न ही अवरोधक। जीपीएस नेविगेशन भी अपडेट नहीं किया गया था। ऐसे में सुरक्षा उपायों की कमी से यह हादसा हुआ।