सहायक आचार्य के लिए 36 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए, संस्कृत शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य की नियुक्ति से जुड़ा मामला
Nov 22, 2025, 08:49 IST
RNE Network.
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने सहायक आचार्य ( संस्कृत शिक्षा विभाग ) प्रतियोगी परीक्षा - 2024 के तहत 36 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए अस्थायी रूप से सफल घोषित किया है।
आरपीएससी के सचिव के अनुसार राजस्थान उच्च न्यायालय के 3 जुलाई को याचिका में पारित अंतरिम आदेश की पालना में परिणाम जारी किया गया है। अभ्यर्थियों को 6 दिसम्बर तक विस्तृत आवेदन पत्र दो प्रतियों में भरकर , सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी के साथ जमा कराना होगा।

