Movie prime

राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं की बड़ी तैयारी, 3404 पदों के लिए दिसम्बर तक होगी 8 भर्ती परीक्षाएं

 

RNE Network.

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के साल 2025 के भर्ती कैलेंडर में 8 विभागों की परीक्षाएं बची हुई है। 3404 पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं में करीब 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी बैठेंगे।
 

इसके बाद साल 2026 में पांच विभागों की 12 हजार से ज्यादा पदों की परीक्षाएं होगी। इनमें 20 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के बैठने की संभावना है। इनके भर्तियों के आवेदन तय तिथियों के अनुसाए शुरू किए जाएंगे।
 

बीते दिसम्बर में आयोग ने 2025 की परीक्षाओं का भर्ती कैलेंडर जारी किया था। इसमें जनवरी से दिसम्बर तक की विभिन्न विभागों की परीक्षाएं शामिल की गई थी। आयोग के कैलेंडर के मुताबिक जनवरी से जुलाई तक के पहले पखवाड़े तक 23 परीक्षाएं कराई गई।