HTET 2025 : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, इस दिन होगी परीक्षा
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बोर्ड की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। मुख्यालय से 17-18 जनवरी की तिथि दिए जाने की सूचना के बाद आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई। चार जनवरी तक एचटेट परीक्षा के लिए आवेदन होंगे। अभी बोर्ड को परीक्षा को लेकर सरकार से अनुमति पत्र नहीं मिला है। चर्चाएं ये भी हैं कि बोर्ड ने परीक्षा की अनुमति मिले बिना ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है और उक्त तिथियां नहीं मिलने पर आगामी तिथियों का इंतजार करना होगा।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से 30 व 31 जुलाई को एचटेट 2024 की परीक्षा करवाई गई थी। इसका परिणाम 10 नवंबर को घोषित किया गया। इस परीक्षा में करीब 3,35,076 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए थे। यह परिणाम विवादों में भी रहा। अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एक बार फिर हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर ली है।
बोर्ड की ओर से 17-18 जनवरी को परीक्षा कराने का प्रस्ताव तैयार कर सरकार के पास भेजा था। बोर्ड अधिकारियों के पास अब सूचना आई है कि 17 व 18 जनवरी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए दी जा रही है, जिसके बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है।
1284 अतिरिक्त परीक्षार्थियों के पास होने के कारण विवादों में रही थी एचटेट-2024
बोर्ड चेयरमैन प्रो. पवन कुमार के नेतृत्व में बीते जुलाई माह में हुई अध्यापक पात्रता परीक्षा परिणाम को लेकर विवादों में रही थी। विवाद था कि परिणाम जुलाई में परीक्षा के बाद अगस्त में ही तैयार होने के बावजूद घोषित क्यों नहीं किया गया। यह 10 नवंबर को घोषित किया गया। पहले तैयार परिणाम और घोषित परिणाम में भी अंतर रहा। बताया जाता है कि करीब 1284 परीक्षार्थियों का अंतर रहा। यह पिछले दिनों काफी चर्चा में रहा था। विपक्षी दलों ने भी इसकी जांच की मांग उठाई थी।
आनलाइन की फर्म कौन सी तय की, उठ रहे सवाल
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया तो शुरू कर दी है मगर कौन सी फर्म आनलाइन आवेदन लेगी, रोल नंबर जारी करेगी, इस पर सवाल उठ रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि नियमानुसार इसकी टेंडर प्रक्रिया होती है, जो अभी नहीं हुई है।
31 जनवरी तक है चेयरमैन का कार्यकाल, दूसरी बार होगी एचटेट
इसी वर्ष वार्षिक परीक्षाओं के दौरान प्रो. डा. पवन कुमार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। उनका नियुक्ति 31 जनवरी तक है। ऐसे में बोर्ड चेयरमैन का प्रयास है कि उनके कार्यकाल में दूसरी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा हो।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो. डा. पवन कुमार ने कहा कि हमने 17 व 18 जनवरी को परीक्षा कराने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार के पास भेजा था। आज हमें सूचना मिली है कि उक्त तिथियां हमें परीक्षा कराने के लिए दी जा रही हैं। इसके बाद हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। चार जनवरी तक आवेदन होंगे।

