Movie prime

सहायक आचार्यों के 574 पदों के लिए आवेदन आज से, कॉलेज शिक्षा विभाग में 30 विषयों के इन पदों पर होगी भर्ती

 

RNE Network.

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने कॉलेज शिक्षा विभाग में 30 विषयों में सहायक आचार्यों के 574 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आज शनिवार से आरम्भ होंगे।
v

आवेदन 19 अक्टूबर तक किये जा सकेंगे। पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को नए सिरे से फॉर्म भरने होंगे। आरपीएससी के सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार 16 सितम्बर को कार्मिक विभाग ने भर्ती से सम्बंधित सेवा नियमों में संशोधन  करने की अधिसूचना जारी की। इसके चलते आरपीएससी ने 574 पदों के लिए 13 दिसम्बर 2024 को जारी विज्ञापन विड्रा कर लिया है।