राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती प्रक्रिया शुरू, 6500 पदों पर आवेदन की आज से शुरुआत
Aug 19, 2025, 09:10 IST
RNE Network.
बेरोजगारों के लिए ये त्वरित गति से सक्रिय होने की सूचना है। राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने वरिष्ठ अध्यापक भर्ती की प्रक्रिया को आरम्भ कर दिया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आज से उपलब्ध हो जाएंगे।
आरपीएससी के तत्वावधान में माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के 6500 पदों के ऑनलाइन आवेदन आज मंगलवार से भरे जाने आरम्भ होंगे। आवेदन 17 सितम्बर तक किये जा सकेंगे। आयोग सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार विभिन्न विभागों से आयोग को भर्ती की अभ्यर्थनाएँ मिली है। इनमें वरिष्ठ अध्यापक के 6500 पदों पर भर्ती होगी।