राजस्थान में शिक्षकों व कोच की बंपर भर्ती, इन पदों के लिए अभ्यर्थी 12 सितम्बर तक आवेदन कर सकेंगे
Aug 14, 2025, 08:58 IST
RNE Network.
खुश खबर। बेरोजगारों के लिए ये खुश खबर है। उनको नोकरी के लिए आज से आवेदन का मौका मिलेगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर में प्राध्यापक व कोच पदों के लिए आज से वांछित योग्यता रखने वाले आवेदन कर सकेंगे।
आरपीएससी की ओर से प्राध्यापक एवं कोच के 3225 पदों पर भर्ती के लिए आज गुरुवार से आवेदन आरम्भ होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितम्बर होगी। अभ्यर्थियों को भर्ती पदों के तहत आवेदन करते समय विज्ञापन में जारी की गई वांछित योग्यता का अवलोकन करने होगा। इससे पात्रता की समस्त शर्तों को पूरा करते हुए आवेदन में आसानी होगी।