कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 13 व 14 सितम्बर को होगी, प्रदेश भर में 10 हजार पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होगी
Sep 10, 2025, 09:12 IST
RNE Bikaner.
पुलिस महकमे में कांस्टेबल भर्ती - 2025 की लिखित परीक्षा 13 व 14 सितंबर को होगी। पुलिस व जिला प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है।
प्रदेश भर में कांस्टेबल के 10 हजार पदों पर भर्ती हो रही है, जिसमें 69 हजार 752 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। बीकानेर रेंज के चारों जिलों में 174 केंद्रों पर परीक्षा होगी।
बीकानेर में 13 व 14 सितम्बर को दो दिन परीक्षा होगी। 13 सितम्बर को 20 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी, जिसमें 8 हजार 40 अभ्यर्थी बैठेंगे। परीक्षा दोपहर 3 से 5 बजे तक होगी। बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू और हनुमानगढ़ में 14 सितम्बर को दो पारी में परीक्षा होगी। प्रथम पारी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक व द्वितीय पारी दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगी।