स्टेनोग्राफर - पीए ग्रेड - 2 की भर्ती पर रोक, स्टेनोग्राफर - पीए ग्रेड -2 पदों पर हुई थी सीधी भर्ती
Updated: Nov 6, 2025, 08:00 IST
RNE Network.
स्टेनोग्राफर, पीए बनने के लिए परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों के लिए यह चिंता की खबर है। इन पदों पर सीधी भर्ती पर अब राजस्थान हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद इन पदों की भर्ती फिलहाल अंतिम निर्णय न होने तक टल गई है।

राजस्थान हाईकोर्ट, जयपुर ने प्रक्रियाधीन स्टेनोग्राफर - निजी सहायक ग्रेड - 2 सीधी भर्ती पर रोक लगा दी है। साथ ही टाइपिंग में हुई गलतियों में पांच फीसदी की अतिरिक्त छूट देकर नियुक्ति करने के मामले में कर्मचारी चयन बोर्ड से जवाब तलब किया है। इस मामले में अगली सुनवाई अब 24 नवम्बर को होगी।

